30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन संतों के समक्ष श्रावकों ने समूह के रूप में मांगी क्षमा

  जैन चातुर्मास स्थलों पर खमत खामणा आयोजन के साथ पर्युषण महापर्व का समापन

2 min read
Google source verification
जैन संतों के समक्ष श्रावकों ने समूह के रूप में मांगी क्षमा

जैन संतों के समक्ष श्रावकों ने समूह के रूप में मांगी क्षमा

जोधपुर. संवत्सरी क्षमापना के उपलक्ष्य में जैन समाज के लोगों ने रविवार को एक दूसरे को मिच्छामि दुक्कड़म... एवं खमत खामणा आदि संबोधन के साथ क्षमायाचना की। स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में पावटा बी रोड स्थित चौरडिय़ा भवन में रविवार को पर्युषण पर्व के अंतिम दिन खमत खामणा का आयोजन किया गया। श्रावकों ने समूह के रूप में आचार्य पाŸवचन्द्र, डा पदमचन्द्र मसा व मुनि जयेन्द्र व साध्वी शारदा कंवर के समक्ष वन्दना कर क्षमा याचना की। कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज बोहरा, मनमोहन धीया, राजेंद्र लुणिया, माणिक राज लालवानी,राजेंद्र कटारिया, जेपीपी के गौतम खिंवसरा, रवि बोहरा, विजय सिंह पिचा, पीयूष आचलिया आदि उपस्थित थे। जैन श्वताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ की ओर से पर्युषण महापर्व के समापन पर तपागछ संघ स्वामीवात्सल्य क्षमावाणी महिमा व सभी से क्षमायाचना की गई।

दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण पूजन

जोधपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व का तीसरा दिवस उत्तम आर्जव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। दिगम्बर जैन पंचायत के दीपक गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक दशलक्षण पूजन किया गया।

तेरापंथ समाज ने किया सामूहिक प्रतिक्रमण व क्षमायाचना

तेरापंथ समाज की ओर से संवत्सरी महापर्व पर सामूहिक प्रतिक्रमण कर श्रावकों ने गलतियों का अवलोकन कर उसका प्रायश्चित किया गया। मुनि तत्वरूचि के सान्निध्य में ओसवाल कम्युनिटी सेंटर व साध्वी पुण्यप्रभा के सान्निध्य में तेरापंथ भवन अमरनगर में सामायिक व पौषध की आराधना की गई। पावटा स्थित नीलकमल भवन में साध्वी कुसुमप्रज्ञा व समणी हंसप्रज्ञा के सानिध्य में सकल समाज के तप आराधकों ने सामूहिक पारणा किया। कार्यक्रम में सभाध्यक्ष धनपतराज मेहता, युवक परिषद अध्यक्ष मितेश जैन, विजयराज समदडिय़ा, महिला मंडल मंत्री रीना जैन, अणुव्रत समिति मंत्री शर्मिला भंसाली, मंत्री महेन्द्र सुराणा आदि ने सकल जैन समाज से क्षमायाचना की। तेरापंथ महिला मंडल जोधपुर कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को सुबह 10.30 बजे मुनि तत्वरुचि के सान्निध्य में सरदारपुरा छठी पाल रोड स्थित तातेड़ गेस्ट हाउस किया जाएगा।

Story Loader