
सिख समाज गुरु चरणों में अरदास से करता है नववर्ष आगाज
जोधपुर. करीब तीन दशक पहले 31 दिसम्बर की अद्र्धरात्रि को न्यू ईयर पार्टी के नाम पर युवा पीढ़ी को सड़कों पर शराब के नशे में धुत्त व हुडदंग को देखने बाद सिख समाज जोधपुर ने युवाओं को गुरु चरणों से जोडऩे का अनूठा प्रयास शुरू किया जिसमें कामयाबी मिली है। अंग्रेजी कलैण्डर के नववर्ष 2022 का स्वागत सिख समाज जोधपुर के युवा और बच्चे, महिलाएं इस बार भी गुरु चरणों में अरदास व कीर्तन से ही करेंगे। तीस साल पहले गुरुद्वारा में संगत ने ही शबद कीर्तन और कथा वाचन कर नया साल मनाने की शुरुआत की थी। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सचिव कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि यदि नए साल का आगाज गुरुद्वारा में गुरुचरणों से हो तो पूरे साल नई शक्ति और ऊर्जा का संचार होता है। युवा पीढ़ी के लिए नववर्ष आगमन पर गुरुद्वारा परिसर में दूध और अल्पहार का विशेष इंतजाम किया जाता है। गुरुचरणों में ही सभी मत्था टेक कर सर्वत्र भले की अरदास करते है।
इस बार भी होगा आयोजन
आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में नववर्ष 2022 आगमन की रात्रि को सर्वत्र भले की अरदास होगी। युवाओं को न्यू ईयर जश्न के नाम पर हुड़दंग और नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के उद्देश्य से संगत ने 30 साल पहले गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में कीर्तन व दूध कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस बार भी 31 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे से दीवान सजाया जाएगा। युवाओं और बच्चों के लिए खास तौर से दूध और अल्पहार की व्यवस्था की जाएगी। -कुलदीप सिंह सलूजा,सचिव गुरुद्वारा सिंह सभा
Published on:
27 Dec 2021 11:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
