17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smuggling and murder : तस्करी के रुपए मांगने पर हत्या का आरोप

- वायरल वीडियो में मृतक के आरोप : तस्करी के रुपए मांगने पर पिता-पुत्र पर जताया था हत्या का अंदेशा- आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर परिजन का विरोध-प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
Smuggling and murder : तस्करी के रुपए मांगने पर हत्या का आरोप

Smuggling and murder : तस्करी के रुपए मांगने पर हत्या का आरोप

जोधपुर।
जिले के फलोदी थानान्तर्गत (Police station Phalodi) लोर्डिया टोल नाका से लोहावट रोड पर झाडि़यों में मिले युवक के शव के मामले में परिजन ने पिता व पुत्र पर अंदेशा जताकर गुरुवार को हत्या का मामला (Murder FIR registered) दर्ज कराया। आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी (Murder alligence against father and son) की मांग को लेकर परिजन ने फलोदी थाने व मोर्चरी के बाहर विरोध जताया। देर रात पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी। सोशल मीडिया में वायरल दो वीडियो में मृतक ने तस्करी के रुपए मांगने पर हत्या करने का अंदेशा जताया था।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि लोहावट थानान्तर्गत हंसादेश गांव निवासी संतोष बिश्नोई की हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतक के चाचा श्रवण कुमार ने शिवपुरी गांव निवासी भाखरराम व उसके पुत्र रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। गौरतलब है कि मृतक संतोष दस सितम्बर को घर से निकला था, लेकिन लौटा नहीं। उसका शव बुधवार को मिला था। जो फलोदी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।
वीडियो में विधायक से मदद की गुहार लगाई
मृतक संतोष के दो वीडियो वायरल हुए हैं। जो उसके गायब होने के दौरान के होने का अंदेशा है। मृतक ने विधायक किशनाराम का नाम लेकर मदद की अपील की। पुलिस से भी बकाया रुपए दिलाने का आग्रह किया है। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि वह भाखरराम व पुत्र रमेश के लिए तस्करी का काम करता था। वही इनका काम संभालता था। उसने पिता-पुत्र से एक वीडियो में उसने बीस लाख व दूसरे में पचास हजार रुपए बकाया होने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि वह रुपए मांगने के लिए दोनों के पास गया था, लेकिन उसके पीछे बदमाशों को भगाया गया था। दोनों ने उसे एमडी व अन्य नशा देकर नशेड़ी बना दिया। पिता-पुत्र पर हत्या करने का अंदेशा भी जताया गया।
परिजन का आरोप : तस्करी छुड़वाई, रुपए लेने गया था
परिजन का आरोप है कि आरोपी भाखरराम व उसका पुत्र रमेश चार साल से मृतक संतोष से तस्करी करवा रहे थे। इसका पता लगने पर परिजन ने उससे तस्करी छुड़वा दी थी। दोनों आरोपी बार-बार संतोष को बुला रहे थे। दस सितम्बर को संतोष तस्करी की बकाया राशि लेने का कहकर घर से निकला था, लेकिन लौटा नहीं।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना व विरोध
हत्या का मामला दर्ज कराने के साथ ही परिजन आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ गए। वे मोर्चरी व फलोदी थाने के बाहर एकत्रित हो गए। धरना भी दिया। रात को पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। तब पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। अब शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।