
SN Medical College Employees Handed Memorandum To Collector For Salary
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के संबद्ध दो जिला व तीन सैटेलाइट अस्पतालों में कार्यरत लगभग 1100 कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष व्यास ने बताया कि वित्त सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बीएफसी की बैठक में हुए निर्णय के बाद कर्मचारियों को उनका वेतन सीएमएचओ से नहीं मिलकर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज से होना था। वित्त विभाग ने बजट भी मेडिकल कॉलेज को आवंटित कर दिया। इसके बाद भी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों व कर्मचारियों को वेतन से वंचित रखा जा रहा है। बकाया वेतन व भत्तों को लेकर कर्मचारी संघ ने कलक्टर को 15 मई तक का समय दिया है। इस दौरान जिला व सैटेलाइट अस्पतालों के कर्मचारी विरोध जताने पहुंचे।
झूठा निकला एक सप्ताह का आश्वासन
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.अजय मालवीय से वेतन की मांग करने गए कर्मचारियों को उन्होंने एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन इस बात को दस दिन से बीत गए। फिर भी जिला व सैटेलाइट अस्पताल के कर्मचारियों व चिकित्सकों के खातों में वेतन नहीं आया।
पत्रिका ने पहले ही बता दिया था और लगेगा समय
जिला व सैटेलाइट अस्पतालों के कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिले वेतन को लेकर पत्रिका ने 'तकनीकी मुट्ठी में बंद पांच अस्पतालों का बजट' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें पत्रिका टीम ने यह पहले ही बता दिया था कि इन अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन मिलने में कुछ दिन और लग जाएंगे। क्योंकि जब तक वित्त विभाग इन अस्पतालों की आईडी क्रिएट करेगा। इसके बाद ही इनको वेतन भी मिल सकेगा और बजट भी।
Published on:
11 May 2018 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
