6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा पुत्र की एक महिला से घनिष्ठता के चलते परिवार समाज से किया बहिष्कृत, 10 लाख मांगे

शादीशुदा पुत्र की एक महिला से घनिष्ठता के चलते समाज के लोगों ने माणकलाव में एक परिवार को बहिष्कृत करने की धमकी दी और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने से रोक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतीकात्मक तस्वीर

खाप पंचायत ने सुनाया फैसला-सहम गया पूरा परिवार

जोधपुर। शादीशुदा पुत्र की एक महिला से घनिष्ठता के चलते समाज के लोगों ने माणकलाव में एक परिवार को बहिष्कृत करने की धमकी दी और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने से रोक दिया। समाज में शामिल करने के लिए दस लाख रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित ने इस्तगासे के जरिये समाज के पंचों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पतंग उड़ाने से पहले जान लें कैसा रहेगा जयपुर का मौसम, किस दिशा में रहेगा हवा का रुख

करवड़ थाना पुलिस के अनुसार माणकलाव निवासी मांगीलाल राव की ओर से अदालत में पेश इस्तगासे के आधार पर वुणावर्ण राव विकास संस्थान के अध्यक्ष रतनाराम सहित कई पंचों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत और हुक्का पानी बंद करने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मांगीलाल का कहना है कि उसके शादीशुदा पुत्र जगदीश के महिला से घनिष्ठता का आरोप लगाकर पंच समाज से बहिष्कृत करने की धमकियां दे रहे हैं।

श्वेता तिवाड़ी और बेटे श्रियम की हत्या के मामले नया खुलासा

पंचों के दबाव में युवक के पिता ने समाज के सभी खेड़ों में जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद गत वर्ष 27 व 28 अप्रैल को सांगरिया में समाज की न्यात का निमंत्रण पत्र उससे यह कहकर छीन लिया गया कि उसे समाज की न्यात व मृत्यु भोज में शामिल होने की अनुमति नहीं है। वह जब भी समाज के किसी कार्यक्रम में जाता तो उसे अपमानित कर निकाल दिया जाता है।

94 वर्ष की हुईं कमला बेनीवाल, सीएम गहलोत ने घर पहुंचकर दी बधाई- देखें तस्वीरें