
मंत्र सिद्धि के लिए विशेष है 21 जून को होने वाला सूर्य ग्रहण
जोधपुर. भारत में 21 जून को दिखाई देने वाला सूर्य ग्रहण मंत्रों की सिद्धि के लिए बेहद खास माना जा रहा है । इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ व मंत्र जाप करने से मनचाही सिद्धियां प्राप्त होती है। गणपति अथर्व शीर्ष में लिखा है कि पवित्र नदी के तट पर अथवा प्रतिमा के निकट मंत्रों का जाप करने से साधक का मंत्र सिद्ध होता है। सूर्य ग्रहण आरंभ से पहले स्नान कर ध्यान मुद्रा में बैठकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से संकल्पित कार्य की सिद्धि प्राप्त होती है । ज्योतिषियों के अनुसार 21 जून को कंकणाकृती में सूर्य नजर आएगा । सूर्य ग्रहण का स्पर्श सुबह 10.08 और मध्य 11.47 तथा मोक्ष दोपहर 1.36 पर होगा। ग्रहण के दौरान मध्यकाल का भी विशेष महत्व है । इसमें अपने इष्ट देव की अर्चना करने का विधान है। संपूर्ण ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट का होगा। ज्योतिषियों के अनुसार राशियों के अनुसार ग्रहण का असर मिथुन, कर्क, वृश्चिक व मीन के लिए नेष्ट, वृष, तुला, कुंभ, धनु के लिए मध्यम तथा मेष, सिंह, कन्या व मकर राशि के लिए शुभ है। खगोलीय घटना के साथ 21 जून को सबसे बड़ा दिन होगा और रात सबसे छोटी होगी। ग्रहण के अवधि काल में एक साथ 6 ग्रह बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु वक्री रहेंगे ।अत: इन राशि वाले जातकों को ग्रहण के समय संयम ध्यान जाप करना चाहिए।
जोधपुर में सूर्यग्रहण 91 प्रतिशत परम ग्रास
पंडित ओम दत्त शंकर के अनुसार 21 जून को कंकणाकृति सूर्यग्रहण जोधपुर में 91 प्रतिशत परम ग्रास रहेगा । ग्रहण के समय सूर्य अलग-अलग जगहों पर अधिकतम 12 से 24 सेकंड तक पूरा काला हो जाएगा। पूरे देश में दृश्य मान होने की वजह से इस ग्रहण का जनमानस पर व्यापक असर पड़ेगा । जोधपुर में ग्रहण के सूतक नियम 20 जून की रात्रि 10.08 से मान्य होंगे।
Published on:
18 Jun 2020 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
