
CITY SPORTS---स्पार्टन एकेडमी ने एसएस एकेडमी जयपुर को हराया
जोधपुर।
स्पार्टन डे नाइट कप के दूसरे मैच में स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी ने एसएस एकेडमी जयपुर को 435 रन से हराया। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी टीम के कप्तान रवि बिश्नोई ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी का फैसला किया । स्पार्टन के सलामी बलेबाज प्रद्योतसिंह ने 138 गेंद में 28 चौके व 14 छक्कों की बदौलत 224 रन, सूरज आहूजा ने 137 रन व रजत चौधरी ने 65 रन बनाए। लक्ष्य सिंह ने 3 विकेट लिए । जवाब में बलेबाजी करने उतरी एसएस क्रिकेट एकेडमी टीम मानव सुथार के 9 विकेट के सामने 55 रन पर ऑल आउट हो गई। आयोजन सचिव शाहरुख पठान ने बताया कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में प्रद्योतसिंह व मानव सुथार को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
--
चैलेंजर्स 20-20 नाइट कप 31 से
नेहा क्रिकेट एकेडमी व नेहा स्पोट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में चैलेंजर्स क्रिकेट 20-20 नाइट टूर्नामेंट 31 जुलाई से स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारडा पर खेली जाएगा। आयोजन सचिव आमीन खान लारा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है।
Published on:
15 Jul 2021 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
