23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Riots : पथराव, तोड़-फोड़, लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले

- झण्डा लगाने को लेकर दो गुटों में उपद्रव, एक दर्जन घायल, पुलिस अधिकारी भी शामिल- रास्ता रोककर जताया विरोध

Google source verification

जोधपुर।
जालोरी गेट सर्किल (Jalori Gate circle) पर झंडा लगाने को लेकर सोमवार रात दो गुटों में विवाद (Controversy between two groups over flag planting) हो गया। पथराव व लाठी डंडों से हमले में डीसीपी, थानाधिकारी व आठ-दस पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए. चाकू के वार से भी एक युवक के घायल होने की सूचना है। पुलिस व आरएसी (Police and RAC) के जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। (crowd was dispersed using mild force)
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्किल पर लगी मूर्ति व आसपास रात को कुछ युवक झंडे लगा रहे थे। यह देख कुछ युवकों ने विरोध किया। इससे दोनों गुटों में विवाद हो गया। आरोप है कि झंडा लगाने वाले युवकों ने विरोध जताने वालों से मारपीट शुरू कर दी।
यह देख कुछ लोग बीच बचाव करने आए, लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे वहां विरोध शुरू हो गया. लोग सड़क पर उतर आए और रास्ता रोक कर विरोध जताने लगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस उपायुक्त भुवन भूषण यादव, वन्दिता राणा सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. कुछ युवक देर रात तक डंडे फटकारने का विरोध जता रहे थे।
पथराव, तोड़ फोड़, डंडों से हमला
बड़ी संख्या में दौनों गुटों के समर्थक एकत्रित हो गए. कुछ युवकों ने पथराव कर दिया. जिससे कुथ दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार करने लगे. पथराव से दो तीन जनों के चोट आई.
डंडे फटकार कर खदेड़ा
आक्रोशित युवकों ने सर्किल पर रास्ता रोक दिया और विरोध जताने लगे. जिससे चारों तरफ जाम लग गया. कुछ लोगों ने झंडे बैनर जलाए. पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा. विरोध करने वालों से समझाइश की. रास्ता न खोलने पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और रास्ता खुलवाया.
पथराव के बाद अश्रू गैस के गोले छोड़े
विवाद के दौरान देर रात पथराव होने लग गया. पुलिस ने उपद्रव करने वालों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिनआक्रोश कम नहीं हुआ. पुलिस ने अश्रू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ को खदेड़ा. पथराव से एक पुलिसकर्मी के भी चोट आई