5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में फिर कोरोना का निकला लंदन कनेक्शन, एक छात्र की जांच पॉजीटिव आने से ज्वाला विहार सीज

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया के सामने ज्वाला विहार में कोरोना वायरस संक्रमित युवक के पॉजीटिव आते ही सोमवार शाम मकान सीज कर चारों तरफ के क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी गई। क्षेत्र की दुकानें बंद कराते ही क्षेत्रवासियों में घबरा गए। थानाधिकारी अमित सिहाग के अनुसार ज्वाला विहार में कोरोना वायरस पॉजीटिव युवक का मकान सीज कर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
student came from london found corona positive in jodhpur

जोधपुर में फिर कोरोना का निकला लंदन कनेक्शन, एक छात्र की जांच पॉजीटिव आने से ज्वाला विहार सीज

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना वायरस रोगियों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं अब सोमवार को शहर के चौपासनी रोड ज्वाला विहार निवासी छात्र (19) कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव निकला। छात्र लंदन से 18 मार्च को जोधपुर लौटा था। जिसको जीत कॉलेज में क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। अब छात्र को एम्स जोधपुर भर्ती किया गया है और साथ ही उसके परिजनों को भी एम्स जोधपुर में जांच के लिए भर्ती करा दिया गया है। इससे पूर्व दो और छात्र लंदन से जोधपुर आए और जांच में संक्रमित पाए गए।

जोधपुर में फिर सामने आया कोरोना पॉजीटिव मरीज, ईरान से 5 दिन पहले ही पहुंचा है भारत

वहीं अकेले जोधपुर की बात की जाए तो अब तक 7 कोरोना संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं। वहीं ईरान से जैसलमेर और जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित क्वारेंटाइन कैंप में लाए गए भारतीयों में से 7 व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसमें से छह व्यक्ति जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन के हैं, जिनकी उम्र 58 से 70 वर्ष की आयु के बीच है। इनकी सोमवार दोपहर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जैसलमेर से इन सभी को रात को 108 एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर एम्स भेजा गया। समाचार यह भी है कि इसी स्टेशन के तीन और मरीज है जो एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर के अस्पताल में भर्ती है लेकिन इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी।

लॉकडाउन से बढ़ी शहर में आटे की डिमांड, सहकारी बाजार की गाडिय़ों से सर्वाधिक बिक रहा आटा

ज्वाला विहार में छात्र के निवास के बाहर निगम की टीमों ने स्प्रे किया और पुलिस बल ने घर व आसपास का क्षेत्र बंद कर दिया। ये छात्र लंदन से सीधे मुंबई व जोधपुर फ्लाइट से आया था। जोधपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित क्वारेंटाइन में भर्ती इरान से लौटे मां-बेटे में खांसी-बुखार के बाद एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से बेटे में कोरोना वायरस मिला। यह पहली बार है कि ईरान से रेसक्यू करके जैसलमेर और जोधपुर लाए गए भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

एक दूल्हा, एक बाराती, पंडित सहित तीन घराती और हो गई शादी, दुल्हन की विदाई कोरोना के कहर खत्म होने के बाद

छात्र के परिजन भी एम्स भर्ती
जीत कॉलेज क्वारेंटाइन में लाए गए छात्र के पॉजिटिव होने के बाद उसके दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, चचेरे भाई-बहन, डाईवर समेत करीब 10-11 जनों को जांच के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं छात्र के साथ फ्लाइट में आई जीत क्वारेंटाइन में भर्ती एक और लड़की के भी सैंपल लेने की कार्रवाई हुई है।

फायरब्रिगेड की गाडिय़ों से स्प्रे कर शहर को संक्रमण मुक्त करने की कवायद, देखें फोटोज

पहले मिले थे जांच में नेगेटिव
इधर ईरान से आए संक्रमित सभी बुजुर्ग 15 मार्च को 236 अन्य यात्रियों के साथ जैसलमेर आए थे। इससे दो-तीन दिन पहले ईरान में हुई जांच में ये नेगेटिव मिले थे। अब इनके आइसोलेशन के चौदह दिन पूरे होने के बाद सेना ने फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर 43 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे, जिसमें से 6 पॉजिटिव मिलने पर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं क्योंकि अब तक सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड 14 दिन ही मानकर चल रहे थे। जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में 434 भारतीयों को आइसोलेशन में रखा गया है।

रसद खत्म होते ही सड़क मार्ग से रवाना हुए हजारों श्रमिक, देखें पलायन की ये तस्वीरें

अब जोधपुर में कुल 15 कोरोना वायरस संक्रमित भर्ती
एमडीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव प्रथम संक्रमित मरीज, उसके चाचा-चाची, लंदन से लौटे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बीजेएस निवासी, इरान से लौटा लद्दाख निवासी भर्ती हैं। वहीं केएन टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल स्थित संक्रामक रोग संस्थान में पाली का रोगी भर्ती है। एम्स में श्यामनगर पाल लिंक रोड निवासी युवती और ज्वाला विहार निवासी छात्र भर्ती हैं। इसके अलावा 6 ईरान से आए जैसलमेर क्वारेंटाइन सेंटर से जोधपुर लाए गए संक्रमित मरीज एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में जोधपुर में कुल 15 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज भर्ती चल रहे हैं।

1 अप्रेल से बदल जाएंगे लाइसेंसधारक, शराब की दुकानों में रखे स्टॉक को लेकर असमंजस की है स्थिति

कोरोना संक्रमित का मकान सीज, चारों तरफ आवाजाही बंद
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिया के सामने ज्वाला विहार में कोरोना वायरस संक्रमित युवक के पॉजीटिव आते ही सोमवार शाम मकान सीज कर चारों तरफ के क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी गई। क्षेत्र की दुकानें बंद कराते ही क्षेत्रवासियों में घबरा गए। थानाधिकारी अमित सिहाग के अनुसार ज्वाला विहार में कोरोना वायरस पॉजीटिव युवक का मकान सीज कर दिया गया है। साथ ही बैरिकेड़्स लगाकर मकान के चारों तरफ के क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रथम पुलिया से ज्वाला विहार में अगले आदेश तक आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कब्जे में लेकर दुकानें बंद करानी शुरू की तो एकबारगी हड़कम्प मच गया। लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई।