Student union election: जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में ओल्ड कैंपस स्थित वाणिज्य संकाय का पाेलिंग बूथ तीन किलोमीटर दूर प्रबंधन विभाग में ट्रांसफर करने के विरोध में विवि के केंद्रीय कार्यालय में रात भर से धरने पर बैठे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी को रविवार सुबह पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में पाबंद कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।
रवींद्र अपने समर्थकों के साथ पूरी रात विवि के केंद्रीय में धरना दिया। दर्जनों छात्रों ने रात को वहीं डिनर किया और बिस्तर लगाकर सो गए। रविवार सुबह पुलिस व विवि प्रशासन ने समझाइश की लेकिन भाटी के नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया हालांकि दोपहर को छूटने के बाद भाटी फिर से चुनाव प्रचार मैदान में उतर गए।