
Student union elections : Shubham Deora General Secretary in JNVU
जोधपुर.जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी ( jainarain vyas university ) छात्र संघ चुनाव ( Student union election result ) मतगणना में महासचिव( general secretary ) पद के लिए हुई मतगणना में शुभम देवड़ा ( Shubham Deora ) 184 मतों से विजयी हुए। इससे पहले महासचिव पद के अन्य प्रत्याशियों की रिकाउंटिंग को लेकर मतगणना टीम के साथ बहस हुई। ध्यान रहे कि शुभम देवड़ा वही प्रत्याशी हैं, जिनका नामांकन गैप रहने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने खारिज कर दिया था। शुभम की ओर से विश्वविद्यालय छात्र संघ की ग्रीवेंस कमेटी में अपील करने के बाद कमेटी ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के आधार पर और हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों की पालना में उनका नामांकन बहाल रखा था।
Published on:
28 Aug 2019 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
