
ट्यूशन जा रहे छात्र का अपहरण, मारपीट व धमकियां देकर छोड़ा
जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत शिकारगढ़ के पास सैनिकपुरी में घर से ट्यूशन जाने के लिए निकलने वाले मासूम का अपहरण कर मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी। अपहरणकर्ताओं ने घरवालों के नाम भी पूछे, लेकिन छात्र ने नहीं बताए। दुबारा अपहरण की धमकी देकर दो घंटे बाद उसे छोड़ा गया। (Kidnapping of student)
पुलिस के अनुसार सैनिकपुरी निवासी उत्कर्ष 11 छठी का छात्र है। वह शाम को ट्यूशन के लिए घर से निकला। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। हेलमेट व मास्क पहने बदमाशों ने सुनसान जगह पर मासूम का अपहरण कर लिया। बाइक पर बीच में बिठाकर उसे ले गए और रास्ते में मास्क पहना दिया। फिर उसे कार में बिठा दिया और अनजान जगह ले जाने लगे। रासते में मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी। घरवालों के नाम भी पूछे, लेकिन मासूम ने बताए नहीं। करीब दो घंटे बाद छात्र को फिर से वहीं लाकर छोड़ दिया। कुछ दिन बाद दुबारा अपहरण व घरवालों को मारने की धमकियां दी गईं। मासूम छात्र घर पहुंचा और पूरी बात बताई। मासूम छात्र के बड़े पिता डिगाड़ी निवासी श्याम सुंदर जाजड़ा ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिनकी तलाश की जा रही है।
Published on:
08 Nov 2023 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
