18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र में गार्गी नाम ही गायब

शिक्षा विभाग की ओर से छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के नाम पर दिए गए प्रमाण पत्र में गार्गी शब्द का कहीं उल्लेख नहीं है। बुधवार को शहर के सिवांची गेट स्थित महेश सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। जिले भर में 4625 मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Feb 02, 2017

gaargi award

gaargi award

शिक्षा विभाग और बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सिवांची गेट स्थित महेश सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में शहर की मेधावी बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किए गए। लेकिन कार्यक्रम में बंटवाए गए प्रमाण पत्रों में महज दसवीं की छात्राओं को दिए प्रमाण पत्रों पर ही गार्गी पुरस्कार का उल्लेख था। जबकि बारहवीं की छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार नाम से प्रमाण पत्र दिए गए।

दसवीं की छात्राओं को ही पुरस्कार

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गार्गी पुरस्कार दसवीं की छात्राओं को ही दिया जाता है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से बालिकाओं व अभिभावकों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां तक नहीं थीं। इसके चलते सरस्वती स्वरूपा शहर की कई बेटियां कई घंटे तक पुरस्कार पाने के लिए पैरों पर खड़ी रही। अभिभावक राजकुमार दवे ने बताया कि छात्राओं के दिए गए प्रमाणपत्र पर कई बालिकाओं के नाम नेहल की जगह नेहाल, श्रीमाली की जगह श्रीमाल और दवे की जगह दावे लिखा था।

आए कई मेहमान

कार्यक्रम में जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, अखिल विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमंत घोष, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा नूतनबाला कपिला व नगर निगम जोधपुर शिक्षा समिति सदस्य राधा शुक्ला ने भी आशीर्वचन कहे।

कार्यक्रम का आयोजन

एडीईओ माशि अशोक विश्नोई ने बताया कि समारोह में जोधपुर जिले की कक्षा 10 एवं 12 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली कुल 4625 प्रतिभावान बालिकाओं को जोधपुर शहर सहित 16 ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण में जिला शिक्षा अधिकारी माशि प्रथम प्रभुलाल पंवार ने गार्गी पुरस्कार योजना के बारे में अतिथियों एवं अभिभावकों को विस्तत जानकारी दी।

अच्छी बात है

''कक्षा दसवीं की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार और बारहवीं की छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। डीईओ को कहा गया है कि वे अगली बार शहर में दो जगह समारोह आयोजित करवाएं। यह अच्छी बात है कि प्रतिभावान बालिकाओं की संख्या बढ़ रही है।

- नूतनबाला कपिला, डीडी, माध्यमिक शिक्षा, जोधपुर मंडल।

...



ये भी पढ़ें

image