
छात्र सोच रहे हैं हम प्रमोट हो गए, इधर परीक्षाएं चल रही है
जोधपुर. कोटा स्थित वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। लेकिन जोधपुर संभाग के कई जिलों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 60 से 70 फ़ीसदी बनी हुई है। कई परीक्षार्थी इस गफलत में परीक्षा देने नहीं आ रहे हैं कि उन्हें प्रमोट कर दिया गया है।
कोविड-19 की प्रथम लहर में राज्य सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष को छोडकऱ सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट किया था। दूसरी लहर में केवल स्नातक प्रथम वर्ष को प्रमोट किया लेकिन कोटा खुला विश्वविद्यालय के किसी विद्यार्थी को प्रमोट नहीं किया गया है। दरअसल कोटा खुला विवि के विद्यार्थियों को घर बैठे पाठ्य सामग्री मिलती है। उन्हें केवल परीक्षा देने के लिए ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होता है इसलिए उन्हें प्रमोट करने के बजाय परीक्षा लेने का निर्णय किया गया था। ग्रामीण तबके के कई विद्यार्थी प्रमोट की गफलत में परीक्षा देने नहीं पहुंच रहे हैं।
5-6 महीने तक नहीं आ रहे इंटरनल असाइनमेंट के माक्र्स
उधर कोटा विवि की ओर से विभिन्न परीक्षाओं के इंटरनल असाइनमेंट के माक्र्स समय पर नहीं जोडऩे की वजह से कई विद्यार्थियों के हाथ में डिग्री होने के बावजूद वे अगली कक्षा में प्रवेश लेने और नौकरी के लिए आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। विवि ने कई परीक्षाओं में लिखित परीक्षा का परिणाम कब का जारी कर दिया लेकिन इंटरनल असाइनमेंट के माक्र्स नहीं जुड़े होने के कारण उनकी डिग्री मान्य नहीं होती है।
.................
‘स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई है। यह 6 जनवरी तक चलेगी। विद्यार्थियों को परीक्षाएं देनी होगी।’
-डॉ सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ, क्षेत्रीय अधिकारी, वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय जोधपुर
Published on:
24 Dec 2021 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
