जोधपुर।
एयरपोर्ट थानान्तर्गत (Police station airport) अरविंद नगर (Robbery at Arvind nagar) सेक्टर बी में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा (Poisoning and robbery with Handicraft businessman Aaksash Chopra) के घर जहरखुरानी कर बेशकीमती सोना-चांदी व डायमण्ड ज्वैलरी लूटने के मामले में नेपाल के चारों नौकरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि इन्हें नागौर जिले के कुचामन में पनाह देने वाले नेपाल एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन (IPS Dr Amrita Duhan) के अनुसार अरविंद नगर निवासी व्यवसायी अशोक चोपड़ा के मकान में जहरखुरानी के मामले में मूलत: नेपाल के अतरिया जिले में कलाली हाल कुचामन निवासी अमरसिंह 55 पुत्र जग्गू को गिरफ्तार किया गया है। उसने गत छह नवम्बर को वारदात कर फरार होने वाले नेपाल के नौकर धन बहादुर पुत्र बहादुर थापा, उसकी पत्नी लक्ष्मी उर्फ मुन्नादेवी, मंजू और मंजिल को पनाह दी थी। आरोपियों ने अमरसिंह को व्यवसायी से घर से चुराए जेवर व अन्य सामान का एक बैग छुपाने के लिए दिया था। जिसे बरामद किया गया है। उसमें सोने, चांदी के साथ ही डायमण्ड जेवर और कटलरी सामान थे। इसके अलावा व्यवसायी की कार व डिजिटल लॉकर भी बरामद किया गया है। एडीसीपी नाजिम अली व सहायक पुलिस आयुक्त देरावरसिंह के निर्देशन में अमरसिंह से पूछताछ की जा रही है।
टैक्सी व अन्य साधन से दिल्ली पहुंचे चारों नौकर
गत 6 नवम्बर की रात नेपाल निवासी धन बहादुर पुत्र बहादुर, लक्ष्मी उर्फ मुन्नादेवी पत्नी बहादुर थापा, मंजिल व मंजू ने व्यवसायी अशोक चोपड़ा, बेटी लवीना और चालक संतोक व नारायण को विषाक्त भोजन खिलाया था। घर से करोड़ों रुपए का सोना, चांदी व डायमण्ड ज्वैलरी और लाखों रुपए लूटकर व्यवसायी की कार में भाग गए थे। वे कुचामन में गैस गोदाम में काम करने वाले अमरसिंह के पास पहुंचे थे, जहां चारों को पनाह दी गई थी। चारों ने उसे एक बैग दिया था। जिसमें सोना, चांदी व डायमण्ड के जेवर व कटलरी सामान था। वहां से चारों ने पास ही होटल पर खाना खाया था और कार टैक्सी व एक अन्य साधन से दिल्ली चले गए थे।
नेपाल सीमा पर नौकरों के इंतजार में पुलिस
डीसीपी डॉ दुहन का कहना है कि चारों नौकर व सहयोगियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 5-6 टीमें बनाईं गईं है। दो टीमें नेपाल सीमा पहुंच चुकी हैं। वहीं, दो अलग-अलग टीमें दिल्ली व आस-पास के क्षेत्र में तलाशी ले रही है। स्थानीय स्तर पर भी तकनीकी पहलू से सुराग तलाशे जा रहे हैं। आरोपियों के नाम व फोटो देशभर की पुलिस को भेजे गए हैं।
बरामद जेवर व सामान का होगा सत्यापन
वारदात के तीन दिन बाद भी आरोपियों के हाथ लगे जेवर, रुपए व अन्य कीमती सामान का ब्यौरा नहीं मिल है।पुलिस ने व्यवसायी की कार, लेपटॉप, सोने-चांदी व डायमण्ड आभूषण, मोबाइल, डीवीआर और अन्य सामान जब्त किया है। इनका व्यवसायी व परिवार से सत्यापन कराया जाएगा। जो आरोपियों के खिलाफ अहम साक्ष्य बनेगा।