6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

इतना बरसा, फिर भी सुरपुरा बांध में क्षमता का 10 फीसदी पानी ही आया

क्योंकि हमने कैचमेंट पर अतिक्रमण कर लिए और नहरों को कर दिया क्षतिग्रस्त  

Google source verification

जोधपुर. मानसून का सीजन कुछ अच्छा गुजरा है। आंकड़ों मे जोधपुर की औसत बारिश से अधिक पानी बरसा है। लेकिन लापरवाही का एक मंजर यह भी है कि शहर के समीप बड़े बांधों में से एक सुरपुरा बांध में महज 10 प्रतिशत ही पानी आया है। इसका कारण कैचमेंट में अतिक्रमण और इनपुट नहरों का क्षतिग्रस्त होना है। इस कारण बारिश का पानी जलाशय तक पहुंच ही नहीं पाया। फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुरपुरा बांध के बीच पीएचईडी का रिजर्ववायर तो केनाल के पानी से भरा है, लेकिन आसपास बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बहुत कम पानी आया है। महज 2.30 मिलियन क्यूबिक मीटर ही पानी आया है। फोटो : एसके मुन्ना


आंकड़ों से समझें सुरपुरा बांध की स्थिति

– 21.65 मिलियन क्यूबिक मीटर है कुल भराव क्षमता।
– 2.30 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया है अब तक।

– 10 प्रतिशत आया है अब तक पानी।

– 10 दिन जोधपुर को पानी पिलाने जितना पीएचईडी के रिजर्व वायर में पानी।