जोधपुर . अहिंसा के अग्रदूत जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2621 वां जन्म कल्याणक महोत्सव जोधपुर में गुरुवार को श्रद्धा – भक्ति के माहौल में हर्षोल्लास से मनाया गया। महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के तत्वावधान में फतहपोल से जूनी धान मंडी तक निकली भगवान महावीर शोभा यात्रा में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों और उनके आदर्शो से सम्बन्धित, जीवन चरित्र आदि से जुड़ी 100 से अधिक झांकियों में जैन धर्म की संस्कृति साकार हो उठी। महापौर कुंती देवडा, वनिता सेठ, विधायक मनीषा पंवार, सूर्यकांता व्यास, पार्षद सुनिल व्यास, मिनाक्षी कोठारी, प्रकाश लूणिया, मनीष लोढा, प्रदीप गांग, समाजसेवी विमलराज सिंघवी, श्याम कुंभट, धीरज चौहान, गौरव जैन, समिति अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंघवी, सचिव धीरज कुमार रांका व कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा, भैरूमल, प्रकाश, मेहुल, देवांश, नमन मेहता आदि ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना के पश्चात् हरी झंडी दिखाकर फतेहपोल से शोभायात्रा को रवाना किया। महावीर जयंती पर शहर के सभी प्रमुख जैन मंदिरों में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रावकों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि जालोरीगेट से उप शोभा यात्राएं सम्मिलित होकर, मेडिकल मार्केट, दिगम्बर जैन मंदिर, स्टेशन रोड होते हुए सोजतीगेट पहुंची, जहां पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी, सोजतीगेट व्यापारी संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कौमी एकता कमेटी व जन प्रतिनिधियों ने भी शोभा यात्रा एवं आयोजकों का स्वागत किया। शोभा यात्रा के दोपहर करीब 5 बजे जूनी धान मण्डी पहुंचने पर वहां स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर पर अतिथियों की ओर से भगवान की पूजा अर्चना के बाद विसर्जित हुई। जगह जगह स्वागत व मनुहार की गई।
उप शोभायात्राओं का स्वागत …..
शहर के उपनगरीय क्षेत्रों से जैन सामाजिक संस्थाओं की ओर से निकाली गई उपशोभायात्राएं जालोरीगेट व सोजतीगेट से मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई । ओसवाल समाज यूआईटी क्षेत्र संस्था की ओर से महावीर शोभायात्रा निकाली गई । समाज अध्यक्ष मिट्ठू लाल डागा एवं सचिव विवेक भंसाली ने बताया कि सुबह महावीर स्वामी की सजी-धजी शोभा यात्रा को आदर कुमार भंसाली समाज के पूर्व अध्यक्ष लालचंद पारख एवं डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन आदि ने महाआरती के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए भैरु बाग पहुंची जहां पर संघ की ओर से स्वागत किया गया। महावीर जैन समाज संस्था व प्रताप नगर जैन समाज की ओर से महावीर जयंती पर जीवन के 80 बसंत देख चुके जैन समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। महावीर झांकीयुक्त शोभायात्रा के दौरान क्विज प्रतियोगिता में उत्तर देने वालों को हाथों हाथ उपहार दिया गया। शोभायात्रा महावीर नगर होते हुए श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंचने पर संस्था अध्यक्ष भंवरलाल गोगड़, मेला संयोजक रमेश सिंघवी, संस्था के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश चोपड़ा, निर्मल सिंघवी सुमेरमल लुकड़, पुखराज सुभाष नाहर, नवरत्न मल, सुमेर मेड़तिया, नवनीत सेठिया आदि समाज के लोगों ने स्वागत किया।
इस तरह किया समन्वय स्थापित
करीब चार किमी शोभा यात्रा के दौरान संचालन समिति के शरद सुराणा, अरूण मोहनोत, प्रवीण सुराणा, आलोक चौरडिया, गौतम कटारिया, सतिन भंडारी, कानराज मोहनोत, ललित छाजेड, ललित गांधी, अतुल भंसाली, तरूण समदडिया, मुकेश गोदावत, खुश सिंघवी, दीपक खिंवसरा वॉकी-टॉकी के माध्यम से पूरे रास्ते शोभा यात्रा के बीच समन्वय स्थापित कर संचालन में सहयोग दिया। सम्पूर्ण मार्ग में पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस भी मुस्तैद रही।
20 हजार जैन श्रद्धालुओं ने ग्रहण की सामूहिक प्रसादी
भगवान महावीर जन्म महोत्सव प्रसादी समिति की ओर से प्रतापनगर आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में नवकार महामंत्र जाप तथा महावीर प्रसादी में जैन समाज के 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया । समिति के चौथमल धारीवाल, कुशल नाहटा, धीरज वैद, शरद सुराणा, मोती सामसुखा, प्रवीण सुराणा, नरेंद्र मोहनोत, राजेश सांड, मुकेश लोढा, भूपेंद्र सिंघवी, मुकेश गोदावत सहित बडी संख्या में जैन समाज के लोग व अन्य समितियों, संस्थाओं, महिला मंडलों ने व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग किया। प्रसादी को जूठा छोडने पर प्रतिबंध रहा और समाज के लोगों को इतना ही ले थाली में…व्यर्थ ना जाए नाली में …..का संदेश दिया गया।
महावीर रथ …..
महावीर शोभायात्रा में जैन युवा मंडल के अध्यक्ष रिदेश भंडारी ने महावीर स्वामी को रथ में विराजमान कर पूजा अर्चना की व रथ के माध्यम से सम्पूर्ण जैन समाज को दर्शन करवाए। शोभायात्रा जैन क्रिया भवन जोधपुर से रवाना होकर जोधपुर के मुख्य बाजारों से होते हुवे जूनी मंडी महावीर स्वामी मंदिर में पहुंची।