जोधपुर ( jodhpur news current news ) .स्वर्णिम भारत ( Swarnim Bharat ) व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day ) पर ( world women day ) आइए आपको राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर की सुपरिचित अधिवक्ता ( advocate ) शन्नो रिजवी से मिलवाते हैं। वे सन 2008 से राजस्थान उच्च न्यायालय में सक्रिय हैं ( women empowerment )। उन्हें सिविल,अपराधिक और पारिवारिक मामलों की पैरवी करने के लिए जाना जाता है ( latest NRI news in hindi )। अधिवक्ता रिजवी ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकती हूूं कि कु़दरत की मांग में झिलमिलाते सिन्दूर सा नाम है औरत। आदमी, परिवार,रिश्ते,आयोजन व सुख-दुख हर जगह जरूरत होती है तो सिर्फ औरत की। उसके बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती।