
गजेंद्र सिंह दहिया
वायु प्रदूषण के लिहाज से बंगलादेश और पाकिस्तान के बाद भारत विश्व का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित देश है। विश्व के टॉप-100 प्रदूषित शहरों में भारत के 83 शहर हैं। टॉप-100 में राजस्थान के भी 9 शहर हैं। प्रदेश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर हनुमानगढ़ है, जहां वर्ष 2023 में पीएम 2.5 कणों की सांद्रता 80.9 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। इसके बाद भिवाड़ी, धौलपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, कोटा, टोंक, चितौड़गढ़ और झुंझुनूं हैं।
पश्चिमी राजस्थान यानी थार मरुस्थल में हरियाली आने से वायु प्रदूषण कम हुआ है। जोधपुर की ऑवर ऑल रैंक 295 रही है। जोधपुर कभी विश्व के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में शामिल था, लेकिन बीते साल से जोधपुर की आबोहवा में काफी सुधार हुआ है। जैसलमेर की रैंक 313 और बाड़मेर की 760 है। हालांकि पाली की रैंक 102 और बीकानेर की 105 रही है। स्विस कम्पनी आईएक्यू एयर ने विश्व के 134 देशों के 7,812 स्थानों के 30 हजार एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से डेटा लेकर विश्व की वर्ष 2023 की वायु प्रदूषण की रिपोर्ट जारी की है। आईक्यू एयर ने धूल कणों यानी पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 की मात्रा को लेकर वायु प्रदूषण मापा है।
यह भी पढ़ें : होली से पूर्व मिलावट के खिलाफ बड़ा अभियान, कुल 511 सैम्पल जब्त, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई तय
प्रदेश के टॉप 10 वायु प्रदूषित शहर
शहर -- विश्व में रैंक - पीएम 2.5 की मात्रा
हनुमानगढ़ - 23 ---80.9
भिवाड़ी - 31 --77.1
धौलपुर - 49 -- 68.4
श्रीगंगानगर--50 --68.3
भरतपुर -57 -- 65.1
कोटा --92 --56.3
टोंक --95 ---55.4
चितौड़गढ़ -97 ---54.7
झुंझुनूं --98 --54.4
पाली -- 102 -- 53.9
विश्व के टाॅप-5 प्रदूषित शहर
रैंक- शहर
1 बेंगूसराय, बिहार
2 गुवाहाटी, असम
3 दिल्ली
4 मुल्लानपुर, पंजाब
5 लाहौर, पाकिस्तान
Published on:
22 Mar 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
