
टीम उड़ान ने बनाया शहर का पहला प्लांट बैंक
जोधपुर।
राजस्थान पत्रिका के आह्वान पर उड़ान फाउंडेशन की पहल पर शहर में पहला प्लांट बैंक शुरू किया गया है। शनिवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर इस प्लांट बैंक की शुरुआत युवाओं को हरियाली व प्रकृति से जोडऩे के साथ हुई।
उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि बालाजी नर्सरी के प्रियांशु सांखला के सहयोग से यह प्लांट बैंक शुरू किया गया है। शनिवार को हनवंत होस्टल में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में युवाओं के साथ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर दुष्यंत व्यास, जितेन धनाडिया, अविन छंगानी, मनीष गौर, भरत परिहार, नागेंद्र शेखावत, अजय सिंह परिहार, सवाई सिंह, पंकज मेहरा, हिमांशु कच्छवाहा, शुभम मेहरा मौजूद थे।
ऐसे काम करेगा प्लांट बैंक
धनाडिया ने बताया कि इस बैंक के जरिये ऐसे प्रकृतिप्रेमी को पौधा निशुल्क दिया जाएगा जो कम से कम दो साल तक उसकी देख-रेख कर सके। साथ ही उसे वर्चुअल शपथ पत्र भी देना होगा। इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी उड़ान की टीम करेगी। मानसून सीजन आने तक यह अभियान जारी रहेगा।
Published on:
05 Jun 2021 10:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
