
शनि मंदिरों में तेलाभिषेक, दिन भर चला दानपुण्य का दौर
जोधपुर. न्याय के अधिपति शनिदेव का प्राकट्योत्सव सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जोधपुर के सभी प्रमुख शनि मंदिरों में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शनि जयंती के साथ सोमवती अमावस्या का संयोग होने से धर्म नगरी की गौशालाओं में खूब दान-पुण्य किए। बाईजी का तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हवन किया गया। शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर में महंत हेमंत बोहरा के सान्निध्य में 501 लीटर से शनि विग्रह का तेलाभिषेक किया गया। चौपासनी रोड जूना खेड़ापति शनि मंदिर में 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाकार महाआरती की गई। शाम को शनि विग्रह का तेलाभिषेक, सुंदर कांड पाठ व भजन संध्या के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी से सजावट की गई। प्रताप नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान शनिधाम में शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई।सौभाग्य और समृद्धि की कामना से वट सावित्री व्रत रखने वाली सुहागिनों ने बरगद पेड़ का पूजन किया। रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट परिसर में स्थित श्री शनि धाम मंदिर शनि जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि तेल अभिषेक के बाद महाआरती की गई।
शनिधाम शास्त्री नगर के महंत हेमंत बोहरा ने बताया कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह ध्वजारोहण व शनि सहस्त्रनाम पाठ, तेलाभिषेक किया गया। एक शाम शनि भक्तों के नाम भजन संध्या में जोशी जोधपुरी व सहयोगियों ने भक्ति रस की गंगा बहाई। रात्रि 8:00 बजे विशेष भोग महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर 51हज़ार लीटर गन्ना रस शनिदेव के भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद रूप में वितरित किया गया।
Published on:
31 May 2022 10:10 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
