
सवा साल बाद कोरोना के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे
जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े काफी मंद पड़ गए हैं। जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस ९३ पर आ गए हैं। मार्च-अप्रेल २०२० के बाद अब जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे हैं। इससे पहले जोधपुर में सबसे कम इस साल गत १२ फरवरी को १०९ एक्टिव केस रहे थे। मार्च-अप्रेल २०२० के बाद पहली बार जोधपुर में संक्रमितों की संख्या २ पर आकर अटकी है। दो-दो पॉजिटिव आने का प्रचलन भी गत वर्ष के अप्रेल माह में चला था। उल्लेखनीय हैं कि गत नौ दिन से जोधपुर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं, अंतिम बार मौत २५ जून को एम्स में ४२ वर्षीय मरीज की हुई थी।
गांव से नहीं मिला एक भी पॉजिटिव रोगी
जोधपुर जिले के गांवों से रविवार को एक भी कोरोना रोगी सामने नहीं आया। महामंदिर-रेजिडेंसी जोन से १-१ संक्रमित सामने आए हैं। शहर के ७ जोन में शून्य संक्रमित पाए गए। ग्रामीण के १० ब्लॉक से एक भी रोगी नहीं मिला। रविवार को शहर में २ पॉजिटिव व २० रोगी डिस्चार्ज किए गए। जुलाई माह के ४ दिन में २२ नए केस मिले और ४६ डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71८६७ जने संक्रमित, 6७३०८ डिस्चार्ज और १२ सौ मौतें हुई हैं।
Published on:
05 Jul 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
