6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा साल बाद कोरोना के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे

- जोधपुर में 9 दिन से एक भी मौत नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
सवा साल बाद कोरोना के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे

सवा साल बाद कोरोना के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े काफी मंद पड़ गए हैं। जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस ९३ पर आ गए हैं। मार्च-अप्रेल २०२० के बाद अब जोधपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस सौ के नीचे उतरे हैं। इससे पहले जोधपुर में सबसे कम इस साल गत १२ फरवरी को १०९ एक्टिव केस रहे थे। मार्च-अप्रेल २०२० के बाद पहली बार जोधपुर में संक्रमितों की संख्या २ पर आकर अटकी है। दो-दो पॉजिटिव आने का प्रचलन भी गत वर्ष के अप्रेल माह में चला था। उल्लेखनीय हैं कि गत नौ दिन से जोधपुर में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं, अंतिम बार मौत २५ जून को एम्स में ४२ वर्षीय मरीज की हुई थी।

गांव से नहीं मिला एक भी पॉजिटिव रोगी
जोधपुर जिले के गांवों से रविवार को एक भी कोरोना रोगी सामने नहीं आया। महामंदिर-रेजिडेंसी जोन से १-१ संक्रमित सामने आए हैं। शहर के ७ जोन में शून्य संक्रमित पाए गए। ग्रामीण के १० ब्लॉक से एक भी रोगी नहीं मिला। रविवार को शहर में २ पॉजिटिव व २० रोगी डिस्चार्ज किए गए। जुलाई माह के ४ दिन में २२ नए केस मिले और ४६ डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71८६७ जने संक्रमित, 6७३०८ डिस्चार्ज और १२ सौ मौतें हुई हैं।