11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर

लोहावट में रेलवे ओवर ब्रिज की क्षतिग्रस्त सड़क दे रही हादसे को न्यौता..देखें वीडियो

आरओबी पर एक फीट तक के उभार से बड़ी दुर्घटना की आशंका

Google source verification

जोधपुर/ लोहावट.लोहावट कस्बे के जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे से देणोक रोड की तरफ बने रेलवे ओवर ब्रिज पर बनी सडक़ का कुछ हिस्सा लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के बाद हादसों को न्यौता दे रहे है।

सडक़ के खस्ताहाल अवस्था में पहुंचने के साथ फूल कर करीब आधा से एक फीट तक आया उभार दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते इसकी पुन: मरम्मत नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक लोहावट में जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे से देणोक रोड की तरफ रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण वर्ष 2018 में करवाया गया था। अब यहां पर स्टेट हाइवे से ब्रिज पर चढऩे के दौरान लंबे समय से सडक़ क्षतिग्रस्त हो रखी है।

प्रतिदिन गुजरते सैकड़ों की संख्या में वाहन

लोहावट में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लोहावट क्षेत्र के देणोक, शैतानसिंहनगर, मोरिया सहित कई गांवों से स्टेट हाइवे पर जोधपुर व फलोदी के लिए एवं हाइवे पर स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों में आने-जाने वाले अधिकांश वाहन चालक ओवर ब्रिज से होकर गुजरते है।

इधर कस्बे की स्टेट हाइवे को जोडऩे वाली सड़क पर स्थित रेलवे फाटक के क्रॉसिंग के दौरान बंद होने पर लोहावट कस्बे में आने-जाने वाले वाहन चालक भी ओवरब्रिज से गुजरते है। सडक़ के क्षतिग्रस्त होने से कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसमें दुपहिया वाहनों के स्लिप होने का अधिक खतरा बना हुआ है।

इनका कहना है

जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे से देणोक रोड की तरफ बने रेलवे ओवर ब्रिज पर क्षतिग्रस्त सडक़ की जल्द ही मरम्मत करवा दी जाएगी।

राजुराम विश्नोई, सहायक अभियंता सानिवि लोहावट