
राज्य वृक्ष खेजड़ी पर चली कुल्हाड़ी पर्यावरण प्रेमियों का धरना शुरू, जानें क्या है मामला
जोधपुर/ खारिया मीठापुर. करीब एक सप्ताह पहले बाला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कानावासिया की सरहद में बहने वाली लूणी नदी में से रातों रात खेजड़ी के सैकड़ों पेड़ जेसीबी की सहायता से उखाड़ कर खुर्द - बुर्द करने की घटना सामने आने के बाद बुधवार को जंभेश्वर प्याऊं मानपुरा फांटा पर सर्व समाज के पर्यावरण प्रेमी लामबंद हो कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
विश्नोई समाज जागृति मंच संस्था के संस्थापक सुरेश कुमार लोल ने बताया कि आए दिन खेजड़ी के पेड़ों को क्षति पहुंचाने की घटनाएं होने से आहत हो कर धरने पर बैठे है। आगामी 18 जुलाई को जिला स्तर पर शक्ति प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी
बाला कानावासिया मे खेजडी काटने के मामले में दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज पर्यावरण प्रेमियों की बैठक बुधवार को विश्नोई महासभा व विश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले जम्भेश्वर प्याऊ मानपुरा फांटा पर आयोजित हुई। बैठक में रावर, लांबा, ओलवी, तिलवासनी, मतवालों की ढ़ाणी, कानावासिया, भावी, बाला सहित दर्जनों गांवों के पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।
विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया व विश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद की अगुवाई में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि जब तक सरकार वन अधिनियम में संशोधन कर पर्यावरण रक्षा के लिए नया कानून नहीं लाएगी तब तक हम मौके पर कटे हुए खेजड़ी के पेडों को प्रशासन की ओर से उठाने नहीं देंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।
Published on:
13 Jul 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
