
गंभीर घायल बालिका के इलाज के लिए भामाशाह आए आगे
जोधपुर. ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गंभीर घायल मासूम बालिका के इलाज के लिए छह व्यवसासी व भामाशाह आगे आए हैं। उन्होंने बालिका के इलाज का पूरा खर्च उठाने का निर्णय किया।
दरअसल, मूलत: प्रतापगढ़ जिले में बामन खेड़ा रायपुर निवासी मनीषा (३) पुत्री रमेश मीना गत २८ अगस्त को रावत नगर में ढलान में ट्रैक्टर ट्रॉली के लुढक़ने पर चपेट में आ गई थी। गंभीर हालत में उसे पाल रोड पर निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत में सुधार है। लेकिन बच्ची के कमठा श्रमिक पिता रमेश ने आर्थिक तंगी के चलते इलाज कराने में मदद के लिए राजस्थान पत्रिका से मदद मांगी थी। रमेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अरविंद एक्सपो क्राफ्ट्स के भवानी शंकर खत्री, देवड़ा हुण्डई के विवेक देवड़ा, अभिमन्युसिंह संधु, विकास शर्मा, श्रीराम एक्सीलेंसी ग्रुप के विपिन पंवार व अक्षय माथुर आगे आए और अस्पताल के डॉक्टर से बातकर बालिका के इलाज का पूरा खर्च उठाने की जानकारी दी। इस बारे में उन्होंने डॉक्टर को आश्वस्त भी किया है।
Published on:
01 Sept 2021 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
