
जोधपुर. 1990 का दशक जब खत्म होने वाला था तो शहरवासियों ने मोबाइल को अपनाना शुरू किया। हालांकि 2000 के दशक में इसकी पहुंच बढ़ी और अब तो शायद ही कोई होगा जो टेलीकम्युनिकेशन से अनजान है। अब यह सुविधा एडवांस लेवल पर पहुंच गई है। 4जी के बाद 5जी ने दिनचर्या और कामकाज ही बदल दिया है। वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे पर पत्रिका ने 3जी से लेकर 5जी तक के नेटवर्क करवेज का एनालिसिस किया तो यह पाया कि पिछले कुछ महीने में नेटवर्क का जाल तेजी से फैला है। शहर से निकल कर अब 5जी की स्पीड हाईवे तक मिलने लगी है।
विश्व में 5जी नेटवर्क आने के बाद इसका सभी विभागों में असर देखने को मिला है। लगातार टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क में सुधार और 5जी नेटवर्क के आने से इंटरनेट स्पीड में काफी वृद्धि हुई है, जिससे डाउनलोड और अपलोड स्पीड में भी वृद्धि हुई है। वहीं 5जी नेटवर्क के साथ लेटेंसी कम हो गई है, जिससे ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन क्लास और अन्य संचार सेवाओं में भी सुधार देखने को मिला है। इससे कम्युनिकेशन में भी सुधार हुआ है, जिससे क्लाउड स्टोरेज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और अन्य संबंधित सेवाएं प्राप्त करने में आसानी हुई है।
5जी नेटवर्क आने के बाद यह हुए बदलाव
5जी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग का प्रयोग करना और सुरक्षित तरीके से भुगतान करना सुलभ हो गया है। इससे वर्क फ्रोम होम की सुविधा में सुधार हुआ है, जिससे लोग घर से काम करने में सुविधा मिली है। 5जी के साथ स्मार्ट होम सेटअप करना और घर को एक स्मार्ट होम में बदलना सुलभ हो गया है। 5जी के साथ कम्युनिकेशन में सुधार हुआ है, जिससे कहीं भी कभी किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर आसानी से बात हो जाती है। बैंक सेक्टर, ऑफिस, ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन गेम, चिकित्सा, रोजगार सहित कई क्षेत्रों में आसानी हुई है।
क्या है 5जी नेटवर्क
5जी तकनीक नवीनतम टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क है जिसे 1जी, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क के बाद डिजाइन किया गया है, यह 5 वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। इसे वास्तव में हाई डाटा स्पीड के साथ हाई विश्वसनीयता और लो लेटेंसी के साथ डिजाइन किया गया है। 5जी 20 गीगाबिट-प्रति-सेकंड अधिकतम डेटा रेट और 100 से अधिक मेगाबिट-प्रति-सेकंड औसत डेटा दर प्रदान कर सकता है।
Published on:
17 May 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
