11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्टेडियम का निर्माण अधूरा, मंत्री खींवसर से करवा दिया लोकार्पण

लोहावट/आऊ/बापिणी/देचू. आचार संहिता लगने से पहले विकास कार्यों के लोकार्पण की होड़ में खेल विभाग ने निर्माणाधीन स्टेडियम को ही वन, पर्यावरण एवं खेल मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के हाथों शुक्रवार को जनता को समर्पित करवा दिया।

3 min read
Google source verification
The construction of the stadium was incomplete

स्टेडियम का निर्माण अधूरा, मंत्री खींवसर से करवा दिया लोकार्पण

लोहावट/आऊ/बापिणी/देचू. आचार संहिता लगने से पहले विकास कार्यों के लोकार्पण की होड़ में खेल विभाग ने निर्माणाधीन स्टेडियम को ही वन, पर्यावरण एवं खेल मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के हाथों शुक्रवार को जनता को समर्पित करवा दिया। वहीं दो साल पहले सीएचसी में क्रमोन्नत आऊ पीएचसी का भी शुक्रवार को लोकार्पण करवा दिया गया जबकि यहां सीएचसी के नाम पर कुछ भी नहीं बदला है।

खेल विभाग द्वारा लोहावट में करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए से स्टेट हाइवे पर स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां अभी तक कई कार्य होने बाकी हैं। खींवसर से शुक्रवार को जब इसका लोकार्पण करवाया गया तब भी श्रमिक स्टेडियम का निर्माण कार्य करते नजर आ रहे थे। यहां पर चारदीवारी भी अभी तक पूरी नहीं बनी तथा मैदान के गेट भी नहीं लगाए गए। स्टेडियम में क्रिकेट मैदान में पिच भी बनना बाकी है। मैदान में वॉलीवाल एवं बास्केटबॉल का ग्राउंड निर्माणाधीन है।

प्रधान के साथ विवाद भी सामने आया
स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर एवं लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल के बीच चल रही खींचतान भी फिर से सामने आई। लोहावट विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए विकास कार्यों के लोकार्पण की पट्टिकाओं में लोहावट प्रधान का नाम नदारद था। जबकि पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े नियमों में प्रधान का नाम होने का प्रावधान है।

गौरतलब है कि लोहावट प्रधान द्वारा करीब ढाई साल पहले शुरू किए गए प्रधान आप के द्वार कार्यक्रम के बाद मंत्री खींवसर एवं प्रधान बेनीवाल के बीच खींचतान हो गई थी। उसके बाद से लोहावट क्षेत्र में हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में भी पट्टिकाओं पर प्रधान का नाम नहीं दिया जा रहा है।

मंत्री खींवसर को सुनाई खरी-खरी

केवल एक चिकित्सक के भरोसे चल रहे सीएचसी के लोकार्पण के लिए आऊ पहुंचे वन व पर्यावरण मंत्री खींवसर को पूर्व सरपंच हिम्मत सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने खरी-खरी सुनाई और कहा कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्रमोन्नयन हुए दो साल चार माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से रिक्त पद नहीं भरे जाने पर पूर्व सरपंच हिम्मत सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि हरेन्द्र सिंह राठौड़, एंव आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ ने मंत्री खींवसर को ज्ञापन सौंपा और रिक्त पदों को जल्द भरवाने की मांग की।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार के अंक में ‘दो साल से चिकित्सक बढ़े न सुविधाएं, हो गया क्रमोन्न्यन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आऊ सीएचसी की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया था। सुविधाएं बढऩा तो दूर हैरानी की बात यह है कि यहां मुख्य द्वार पर अब भी पीएचसी का ही बोर्ड लगा है।


लोकार्पण-शिलान्यास में गुजरा दिन

वन एवं पर्यावरण मंत्री व लोहावट विधायक खींवसर ने शुक्रवार का पूरा दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकार्पण व शिलान्यास में ही गुजारा। खींवसर ने सुबह आऊ में सीएचसी के लोकार्पण के साथ कृषि मंडी का शिलान्यास किया। बापिणी में 20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 132 केवी ग्रिड स्टेशन, ६ करोड़ की पंचायत समिति भवन कार्यालय व इनडोर आउट डोर खेल मैदान,१ करोड़ से अधिक की लागत के गौरव पथ का भी लोकार्पण किया।

खींवसर व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी करीब चार बजे लोहावट पहुंचे। यहां पर औद्यौगिक क्षेत्र रीको एवं कृषि मंडी का शिलान्यास किया। इसके बाद जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे पर पहुंचे। यहां पर करीब 36 करोड़ रुपए की लागत सेे रेलवे ओवर ब्रिज एवं करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बने तहसील भवन का लार्काण किया। इसके बाद स्टेट हाइवे पर करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए के खेल मैदान का लोकार्पण किया। खींवसर ने शुक्रवार शाम देचू समिति के नए भवन का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने देचू में बने दो करोड़ के इन्डोर स्टेडियम का उद्घाटन, कृषि मंडी व आईटीआई का शिलान्यास भी किया।

ये रहे मौजूद

विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोहों के दौरान भाजपा नेता शांतिलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष रतन मेघवाल, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सिरदाराराम चौधरी, किसान मोर्चो के जिलाध्यक्ष जगदीश ढाका, बापिणी उपप्रधान भागीरथ मदेरणा ,बापिणी ब्लॉक अध्यक्ष रेंवत सियाग, जिला महामंत्री बाबूलाल गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गसिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह, देचू प्रधान हेमाराम कुमावत, उपप्रधान रामेश्वरसिंह, देचू मंडल अध्यक्ष देवीसिंह, सरपंच गुलाब कंवर, गोशाला अध्यक्ष कानसिंह, सरपंच गुमानपुरा कानसिंह सहित सरपंच व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।