5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित प्रसूता ने पुत्र को दिया जन्म, मां की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक दूसरे वार्ड में रहेगा बच्चा

.- केवल दूध पीने मां के पास आएगा नवजात

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना संक्रमित प्रसूता ने पुत्र को दिया जन्म,  मां की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक  दूसरे वार्ड में रहेगा बच्चा

कोरोना संक्रमित प्रसूता ने पुत्र को दिया जन्म, मां की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक दूसरे वार्ड में रहेगा बच्चा

जोधपुर. एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग में पाली जैतारण निवासी कोरोना संक्रमित प्रसूता माया पत्नी ओमप्रकाश ने सिजेरियन डिलीवरी से पुत्र को जन्म दिया। नवजात को केवल सुरक्षा इंतजाम के साथ मां का दूध पीने तक पास रखा जाएगा, मां नेगेटिव आने के बाद नवजात को मां के पास रखा जाएगा। फिलहाल चिकित्सकों ने नवजात को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर रखा है। चिकित्सकों का मानना हैं कि मां के दूध में ही एंटीबॉडी है, इस कारण बच्चा संक्रमण से बच सकता है। बच्चे का वजन २ किलो दो सौ ग्राम है। ऑपरेशन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज चौधरी, डॉ. विजय कुमार सैनी , एनेस्थेसिया से डॉ. कमलेश, पीडियाट्रिक से डॉ. शिव,सहायक नर्स योगेन्द्र पुरी, लोकेन्द्रसिंह खंगारोत, नर्स मंजू गोयल व पूनम सेन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कबूतरों का चौक व हडक़ो क्वार्टर में संक्रमण फैलाने का अंदेशा
जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर होम क्वॉरंटीन के बावजूद बाहर घूमते मिले दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। प्रतापनगर थाना पुलिस ने महामारी अध्यादेश की पालना न करने पर ६७ चालान बनाकर ९७ सौ रुपए जुर्माना वसूला।