
Bhanwari Devi case farm house
भंवरी देवी प्रकरण में सूत्रों से पता चला कि झालामंड के आदर्श नगर स्थित फार्म हाउस पर अक्सर भंवरी, मदेरणा और मलखान मिला करते थे। कभी सिर्फ भंवरी और मदेरणा तो कभी मलखान और भंवरी... कई बार तीनों एक साथ भी इस फार्म हाउस पर आते थे। सीबीआई ने इस बारे में पूछा तो मलखान ने ये बात कबूली थी। इस मामले ने राजस्थान की सियासत में तूफान ला दिया था। मामले की जांच कर रही सीबीआई का मानना था कि बात केवल एक सीडी तक सीमित नहीं है, बल्कि भंवरी देवी ने ऐसी ही कई सारी सीडियां तैयार कर रखी थीं।
अब सीबीआई सीडी के पीछे छुपे मकसद के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। भंवरी के पति अमरचंद ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि भंवरी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस से जुड़ी थी। भंवरी ने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से 2008 के विधानसभा चुनाव में बिलाड़ा से टिकट मांगा था। मदेरणा से जब भंवरी को टिकट नहीं दिलाया तो उसने सीडी सावज़्जनिक करने की धमकी दी।
अमरचंद ने सीबीआई एसपी राकेश राठी को दिए बयान में बताया कि भंवरी ने मलखान और मदेरणा दोनों की वीडियो कैसेट बना रखी थी। इन सीडी का सौदा करने में बिचौलिए सोहनलाल का हाथ था। अमरचंद ने पूछताछ में ये भी बताया कि सोहनलाल भंवरी का धर्मभाई था और 27 अगस्त 2011 को भंवरी के घर आकर राखी भी बंधवाई थी।
Published on:
03 Jun 2017 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
