24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है वो आशियाना जहां बन कर बिगडे़ थे रिश्ते, सेक्स से सत्ता हासिल करने की रची गई साजिश

आशियाना बसाया जाता है रिश्तों को चमकाने के लिए... लेकिन भंवरी देवी केस में इस आशियाने में रिश्तों के कत्ल हुए। भंवरी कभी मदेरणा तो कभी मलखान के साथ यहां आती थी... कभी कभी तीनों यहां आते थे और फिर होता था एेसा काम जो जोधपुर की राजनीति में शर्मिंदगी महसूस कराने के लिए काफी था...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Jun 03, 2017

Bhanwari Devi case farm house

Bhanwari Devi case farm house

भंवरी देवी प्रकरण में सूत्रों से पता चला कि झालामंड के आदर्श नगर स्थित फार्म हाउस पर अक्सर भंवरी, मदेरणा और मलखान मिला करते थे। कभी सिर्फ भंवरी और मदेरणा तो कभी मलखान और भंवरी... कई बार तीनों एक साथ भी इस फार्म हाउस पर आते थे। सीबीआई ने इस बारे में पूछा तो मलखान ने ये बात कबूली थी। इस मामले ने राजस्थान की सियासत में तूफान ला दिया था। मामले की जांच कर रही सीबीआई का मानना था कि बात केवल एक सीडी तक सीमित नहीं है, बल्कि भंवरी देवी ने ऐसी ही कई सारी सीडियां तैयार कर रखी थीं।

READ MORE: राजनीति और सेक्स का सबसे 'जहरीला कॉकटेल' बना था जोधपुर में, इन दो औरतों ने रची थी घिनौनी साजिश


अब सीबीआई सीडी के पीछे छुपे मकसद के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। भंवरी के पति अमरचंद ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि भंवरी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस से जुड़ी थी। भंवरी ने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से 2008 के विधानसभा चुनाव में बिलाड़ा से टिकट मांगा था। मदेरणा से जब भंवरी को टिकट नहीं दिलाया तो उसने सीडी सावज़्जनिक करने की धमकी दी।

READ MORE: भंवरी देवी केस: राजनीति, प्रतिष्ठा के लिए इंद्रा ने भाई के साथ ही किया था एेसा, जिसे जान कर आएगी घिन्न

अमरचंद ने सीबीआई एसपी राकेश राठी को दिए बयान में बताया कि भंवरी ने मलखान और मदेरणा दोनों की वीडियो कैसेट बना रखी थी। इन सीडी का सौदा करने में बिचौलिए सोहनलाल का हाथ था। अमरचंद ने पूछताछ में ये भी बताया कि सोहनलाल भंवरी का धर्मभाई था और 27 अगस्त 2011 को भंवरी के घर आकर राखी भी बंधवाई थी।

ये भी पढ़ें

image