
मारवाड़ी घोड़ों का परचम हमेशा बुलंद रहा
जोधपुर।
ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी के तत्वावधान में रणसी गांव में शुरू हो रहे दो दिवसीय मारवाड़ी शो में शिरकत करने राज्यसभा सांसद युवराज संभाजी राजे छत्रपति मंगलवार को जोधपुर आए। इस अवसर पर संभाजी राजे ने मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को विश्वविख्यात बताते हुए उनके संवर्धन व संरक्षण की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में मारवाड़ी घोड़ों का परचम हमेशा बुलंद रहा है लेकिन आज मारवाड़ी घोडों का इतना प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा है। मारवाड़ी घोड़ों को मुकाम दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि जरुरत हुई तो संसद में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा और मारवाड़ी घोड़ों को निर्यात करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
--
छत्रपति शिवाजी के तेरहवें वंशज
राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रत्यक्ष रूप से तेरहवें वंशज कोल्हापुर राज्य से ताल्लुक रखते है। यहां पहुंचने पर नारायणसिंह कनोडिय़ा आदि ने उनका स्वागत किया।
Published on:
03 Mar 2021 08:40 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
