
Wedding s : वेडिंग सीजन में फिर सजने लगे बाजार
जोधपुर. देवउठनी एकादशी के बाद एक बार फिर से सावों की धमक शुरू होते ही बाजारों में चमक लौट आई है। देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के मुहूर्त नहीं होने से कुछ दिनों तक बाजार में सुस्ती के बाद फिर से बाजार चहक उठे हैं। सावों के चलते खरीदारों का उत्साह चरम पर है। घराती और बाराती शादी की तैयारियों में मशगूल है।
दूल्हा दुल्हन के लिए विवाह की विशेष वेशभूषा को लेकर खरीदारी शुरू हो गई है। शहर के नई सड़क, सरदारपुरा, घंटाघर , सोजती गेट, त्रिपोलिया बाजार और भीतरी क्षेत्र स्थित बाजारों सहित विभिन्न शो रूम पर भीड़ जुट रही है। सावों की धूम के कारण आभूषण, कपड़े, हलवाई, टेंट हाउस, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स विक्रेता सभी संबंधित व्यवसायी उत्साहित हैं। शहर के लोग ही नहीं , जोधपुर के ग्रामीण अंचल और मारवाड़ के विभिन्न गांवों और कस्बों से भी लोग विवाह संबंधित सामान खरीदने के लिए जोधपुर के बाजार की तरफ रुख कर रहे हैं ।
क्वालिटी के अनुसार शेरवानी के दाम, दुपट्टों का प्रचलन बढ़ा
सावों के लिए दूल्हे की शेरवानी तैयार करवाने और किराए पर लेने के लिए बुकिंग तेज हो गई है। सरदारपुरा सी रोड पर एक शो रूम के संचालक डॉ. रूपेश माथुर के अनुसार आजकल शादियों में दूल्हे राजा डिजाइनर शेरवानी और सूट की मांग करते हैं। उनमें मिरर वर्क, एम्ब्राइडरी, जाल वर्क, गोल्डन और व्हाइट कलर की शेरवानी व सूट किराए पर ही ले जाना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा दुपट्टों का प्रचलन भी ज्यादा हो रहा है। कुछ लोग ऑर्डर से बनवाते है तो कुछ लोग शेरवानी खरीदते हैं। इस बार सीजन में शेरवानी की रेट 8 हजार से 15 हजार तक है। शेरवानी का किराया भी उनकी क्वालिटी के अनुसार ढाई हजार से पांच हजार रुपए प्रति दिन तक का होता है ।
दुल्हन की बरी पांच हजार से एक लाख तक
विवाह वाले घरों में दुल्हन की बरी और कपड़ों की खरीद जोरों पर है। त्रिपोलिया बाजार के कपड़ा व्यवसायी पृथ्वीसिंह गहलोत ने बताया कि जॉर्जट, इटालियन क्रैप तथा सिल्क से बनी इन बरियों में जरी, जरदोजी व स्टोन के साथ साथ मोती, कुंदन व डायमंड्स की जड़ाई वाली बरी कुछ महंगी है। बाजार में औसतन पांच हजार से एक लाख तक की बरियां उपलब्ध है। कुछ विशेष शो रूम्स में इससे भी महंगी बरियां उपलब्ध हैं।
Published on:
23 Nov 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
