24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thar: पारा 40 डिग्री पार

- आज से लुढकऩा शुरू होगा तापमान

less than 1 minute read
Google source verification
Thar: पारा 40 डिग्री पार

Thar: पारा 40 डिग्री पार

जोधपुर. समूचे मारवाड़ में शुक्रवार को भीषण उमस भरी गर्मी रही। अधिकांश स्थानों पर दिन में पारा 40 डिग्री को पार कर गया। बाड़मेर में तापमान 42 डिग्री को छू रहा था। मानसूनी बारिश की रात तक रहे लोग पसीना-पसीना हो गए। दिन भर बेचैनी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसमी परिस्थितियों में कुछ बदलाव शुरू होगा, जिससे तापमान में कमी आएगी। अगले सप्ताह बारिश होने के आसार है।
सूर्य नगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह 80 फ़ीसदी से अधिक आद्र्रता के कारण भोर से ही उमस भरी तपिश ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए। दिन में तीखी धूप निकली और पारा 40.9 डिग्री पर पहुंच गया जो इस महीने का दूसरा सर्वाधिक गर्म दिन रहा। दिन भर लोग गर्मी से हलकान रहे। शाम को बरसाती बादलों ने छींटे गिराकर और उमस पैदा कर दी। ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा। फलौदी में न्यूनतम तापमान 30.8 और अधिकतम 40.4 डिग्री मापा गया। जैसलमेर और बाड़मेर में रात का तापमान क्रमश: 29.1 व 29.6 और दिन का 40.8 और 41.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।