29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाप में लावारिस मिले उड़ीसा के व्यक्ति को किया पुरी रवाना

बाप कस्बे के पास लावारिस हालात में बेहोश मिले उड़ीसा निवासी व्यक्ति को उपचार के बाद उसके गांव रवाना किया। कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भोमराज सुथार ने इस मामले में प्रयास किए।

less than 1 minute read
Google source verification
बाप में लावारिस मिले उड़ीसा के व्यक्ति को किया पुरी रवाना

बाप में लावारिस मिले उड़ीसा के व्यक्ति को किया पुरी रवाना

बाप (जोधपुर). बाप कस्बे के पास लावारिस हालात में बेहोश मिले उड़ीसा निवासी व्यक्ति को उपचार के बाद उसके गांव रवाना किया। कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भोमराज सुथार ने इस मामले में प्रयास किए।

जानकारी के अनुसार 25 मई को बाप के पास एनसएच 11 के रेस्ट हाउस में एक व्यक्ति बेहोश पड़े होने की सूचना पर समन्वयक भोमराज सुथार ने सहज-वीमन सर्व की एम्बुलेंस से उसे बाप अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के बाद अपना नाम मनोज उड़ीसा निवासी बताया।


उसको हिंदी भाषा कम आती है। इसलिए भुवनेश्वर पुलिस की मदद से उसकी फोन पर बात करके उससे बात की। इसके आधार वह कोरिपुट और पुरी के आसपास का रहने वाला बताया। सुथार ने बाप उपखण्ड अधिकारी की मदद से मनोज को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के वेलनेस सेंटर में रखा।

मनोज को उसके राज्य में पहुंचाने के लिए भोमराज सुथार ने प्रयास जारी रखे। इसमें ट्रोमा पीबीएम को-ऑर्डिनेटर मेवासिंह की मदद से उड़ीसा के राकेश साहू से बातचीत की गई। राकेश ने भी मनोज से अपनी भाषा मे बातचीत कर मदद की। सुथार ने 1 जून को अजमेर से पुरी की ट्रेन में मनोज का टिकट करवाया।

फिर जन सहयोग से गाड़ी द्वारा बाप से अजमेर ट्रेन में बिठाकर रवाना किया। ग्राम पंचायत बाप, मॉडल स्कूल कर्मचारी, बाप पीएचसी स्टाफ और कमलेश पंवार, प्रकाश कुमावत, मनोज लोहिया ने भी सहयोग किया।

Story Loader