
जोधपुर शहर के बकरा मंडी क्षेत्र कुरैशियों का मोहल्ला में लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। राजस्थान पत्रिका ने अपने स्पीक आउट कार्यक्रम के तहत इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। पत्रिका ने 3 मार्च को 'रोज कर रहे संघर्ष: ना कोई सुनता है, ना कोई मदद करता है' शीर्षक से यह समाचार प्रकाशित किया था। सड़क बनने पर क्षेत्र के लोगों ने पत्रिका को धन्यवाद दिया। कुरैशियों का मोहल्ला जाने वाली सड़कों की हालत तीन माह से खराब पड़ी हुई थी। खराब सड़क के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया था। इस सड़क की वजह से भी दुकानदारों का कारोबार तक ठप हो चुका है। हल्की बारिश में पूरा क्षेत्र में कीचड़ हो जा रहा था। दोपहिया वाहन चालक आए दिन पत्थरों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे थे। कई बार क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को शिकायत की। बुधवार को सड़कों का निर्माण होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
Published on:
11 Mar 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
