25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़-मेहरान के तीनों छोर अब लुभा रहे घनघोर

- परकोटा शहर में ऐसे छोटे स्पॉट तैयार हुए जो पर्यटकों को लुभा रहे - सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंड हो रही फोटोज  

less than 1 minute read
Google source verification
गढ़-मेहरान के तीनों छोर अब लुभा रहे घनघोर

गढ़-मेहरान के तीनों छोर अब लुभा रहे घनघोर

जोधपुर।
हमारे शहर के पर्यटन का मुख्य आधार गढ़-मेहरान है। जो ब्लूसिटी में आएगा वह इसे जरूर निहारेगा। लेकिन इसके आस-पास बसे परकोटा शहर के कुछ हिडन टूरिस्ट स्पॉट भी अब विकसित होकर सामने आने लगे हैं। पहले सिर्फ मेहरानगढ़ के आगे व पीछे यानि दो छोर ही पर्यटकों की आवाजाही वाले थे, लेकिन अब सिटी पुलिस क्षेत्र का तीसरा छोर भी काफी आकर्षित कर रहा है।

पहला छोर

घंटाघर व स्टेप वेल का क्षेत्र मेहरानगढ़ के बाद सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। पर्यटन सीजन में यहां काफी भीड़ उमड़ती है। इसके आस-पास अब स्टे व कैफे का भी काफी क्रेज है। इस पूरे क्षेत्र में 40 से 50 गेस्ट हाउस व कैफे संचालित होने लगे हैं।

दूसरा छोर
ब्रह्मपुरी, पदमसर और नवचौकिया क्षेत्र भी काफी पहले से पर्यटकों को पसंद है। परकोटा शहर की जीवनशैली और जीवटता को नजदीक से देखने के लिए यहां भी पर्यटक स्टे करते हैं। ब्लू सिटी की गलियां यहां से भी फेमस हुई और सोशल मीडिया पर छा गई।

तीसरा छोर

यह पिछले कुछ माह में ही प्रसिद्ध हो रहा है। नगर निगम की ओर से सिटी पुलिस क्षेत्र में पचेटिया हिल पर आकर्षक पेंटिंग बनवाई गई। इसके बाद यहां देसी व विदेशी पर्यटक आकर्षित होना शुरू हुए हैं। अभी यहां गेस्ट हाउस व कैफे का विकास ज्यादा नहीं हुआ है। यहां पर लोग भी अब स्वैच्छा से अपने मकानों को नीला रंग पोतने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर पसंद
सोशल मीडिया पर भी परकोटा शहर की ब्लू सिटी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। लोग इन्हीं स्पॉट के प्रति आकर्षित होकर पहुंच रहे हैं। टे्रवल व्लॉगर भी इन जगह को खूब एक्सप्लोर कर रहे हैं।