20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MEDICAL DEVICE PARK—इंतजार खत्म, प्लॉट आवंटन शुरू

- रीको ने दिखाई तेजी: पहले चरण में 30 प्लॉट्स का होगा आवंटन

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jan 28, 2022

MEDICAL DEVICE PARK---इंतजार खत्म,  प्लॉट आवंटन शुरू

MEDICAL DEVICE PARK---इंतजार खत्म, प्लॉट आवंटन शुरू

जोधपुर।
बोरानाडा में प्रस्तावित प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क में औद्योगिक इकाई लगाने का सपना जल्द पूरा होता नजर आ रहा है। इसी का नतीजा है कि प्रोजेक्ट की घोषणा के करीब ढाई माह बाद ही मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं रीको की ओर से भी कार्य में तेजी दिखाई जा रही है, और करीब 4 किमी सडक़, भूखण्ड़ सीमांकन मय पुलिया बनाने का कार्य चल रहा है। रीको बोरानाडा की ओर से पहले चरण में 30 प्लॉट्स का ई-नीलामी से आवंटन किया जाएगा।
-----
स्थानीय मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा

शहर की मेडिकल डिवाइस व फार्मा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर को मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। यहां विभिन्न बीमारियों के उपचार में काम आने वाले मेडिकल डिवाइस व उपकरण बनाने की कई कंपनियां आएंगी व सैंकड़ों इकाइयां लगेगी। यहां मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री की जरुरत के अनुसार अलग-अलग साइज के प्लॉट्स होंगे। रीको मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ सडक़, पानी, बिजली, ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा।
----
ये सुविधाएं होगी कॉमन फैसिलिटी सेंटर में
- कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) में स्टरलाइज्ड प्रोडक्ट की जांच के लिए उच्च गुणवत्ता वाली लेब होगी।
- इथीलीन ऑक्साइड (इटीओ ) गैस से स्टरलाइजेशन की सुविधा ।
- स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं व जटिल बीमारियों के रिसर्च के लिए अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर की सुविधा ।
- सीएफसी में ऐसे प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएंगे, जिसमें नए उत्पादों की लागत मूल्य में 40-50 प्रतिशत कमी आएगी।
- कोरोना या अन्य किसी भी वायरस से हैल्थ वर्कर, शल्य चिकित्सक को एरोसोल अर्थात बैक्टीरीया से बचाने के लिए नए उपकरण बनाने की इकाई लग सकेगी।
---------
फैक्ट फाइल
- 12 अक्टूबर को वित्तीय स्वीकृति जारी ।
- 18 दिसम्बर को आधारशिला रख शिलान्यास किया गया।
- 134.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई ।
- 92.93 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए ।
- 48.03 हेक्टेयर भूमि को पहले चरण में विकसित किया जाएगा।
---------
मेडिकल डिवाइस पार्क के पहले चरण में अभी 30 प्लॉट्स के लिए ई-ऑक्शन शुरू कर दिया गया है। रोड निर्माण, प्लॉट्स सीमांकन का कार्य प्रगति पर है।
विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक
रीको बोरानाडा