9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लुटेरे को देख महिला भागी, लेकिन चाकू से हमला कर जेवर लूटे

- चाकू के वार से महिला चोटिल

less than 1 minute read
Google source verification
robbery with lady

चाकू से घायल महिला

जोधपुर.

बनाड़थानान्तर्गत जाजीवाल गहलोतान गांव में तालाब के किनारे बाइक सवार लुटेरे ने एक महिला को डराया व धमकाया और फिर चाकू से सोने की कंठी, बोर व तिलडि़या काटकर लूट लिया। चाकू के वार से महिला के चेहरे पर चोट भी आई। लुटेरे का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार जाजीवाल गहलोतान गांव निवासी इन्द्रादेवी (54) पत्नी गोपाराम पटेल शाम चार बजे अपनी भैंसों को लेने के लिए गांव के बाहर तालाब गई थी, जहां जाजीवाल भाटिया व जाजीवाल गहलोतान के बीच बाइक सवार एक युवक महिला के पास आकर रुका। उसने महिला को धमकाया कि उसे गहने दे देवें। इससे महिला घबरा गईं। वो मौके से भागने लगी। लुटेरे ने भी महिला का पीछा किया और कुछ दूरी पर महिला को रोक लिया। युवक ने चाकू निकाला और गले में पहनी सोने की कंठी काट ली। इतना ही नहीं, लुटेरे ने सिर पर पहना सोने का बोर व तिलडि़या भी काटकर लूट लिया। फिर बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गया।

महिला ने लुटेरे को पकड़कर जेवर लूटने का विरोध भी किया। इस आपाधापी में लुटेरे के हाथ से सोने की कंठी के कुछ टुकड़े मौके पर ही गिर गए। महिला के चिल्लाने पर आस-पास ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी वारदातस्थल बुलाया गया। जांच के दौरान कंठी के कुछ टुकड़े मिल गए। महिला ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

गांव के बाहर नशेडि़यों का जमावड़ा

महिला के परिजन का कहना है कि चाकू से लूटपाट के दौरान महिला ने प्रतिरोध किया। इस दौरान चाकू से चेहरे पर घाव हो गया। आस-पास के तीन गांवों के आस-पास ड्रग्स के आदी युवकों का जमावड़ा रहता है। इन्हीं में से किसी ने लूटपाट की होगी।