5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोबोटिक्स में जोधपुर का जलवा, रोबोनारी बताएगी उत्पादों की खूबियां

सूर्यनगरी के युवाओं ने बनाया महिलाओं को समर्पित रोबोट

less than 1 minute read
Google source verification
रोबोटिक्स में जोधपुर का जलवा, रोबोनारी बताएगी उत्पादों की खूबियां

रोबोटिक्स में जोधपुर का जलवा, रोबोनारी बताएगी उत्पादों की खूबियां

राजेन्द्र सिंह देणोक

जोधपुर. रोबोटिक्स की दुनिया में जोधपुर के युवा जलवा दिखा रहे हैं। जोधपुर के युवाओं ने एक महिला रोबोट बनाया है, जो उत्पादों की सेल्स और मार्केटिंग में कारगर साबित होगा। इसे 'रोबोनारी' नाम दिया है। खासियत यह है कि यह मशीन की तरह नहीं बल्कि महिलाओं की तरह ही खूबसूरत नजर आएगा। रोबोटिक्स में यह अनूठा नवाचार है।

ग्राहकों को लुभाएगा रोबोनारी

जोधपुर के नारायण जांगिड़ और आनंद सिंगारिया की टीम महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित रोबोट बनाने का निर्णय किया। तभी से पूरी टीम जुटी हुई थी। रोबोनारी में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। सभी बॉडी पार्ट थ्री डी प्रिंटेड है। इससे खूबसूरती में निखार आएगा। डिजायन और प्रोग्रामिंग का काम पूरा हो चुका है। असेंबलिंग चल रही है। अगले एक माह में रोबोनारी को लांच किया जाएगा।

ऐसे काम करेगा रोबोट

-किसी भी प्रदर्शनी, मॉल इत्यादि में उत्पादों की ब्रांडिंग कर सकेगा।

- प्रदर्शनी में एंकरिंग भी कर सकेगा।

- मार्केटिंग कैंपेन के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा।- रोबोट बातचीत भी करेगा और जवाब भी देगा।

-किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करने में सक्षम होगा।

नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप

मैंने बैंगलूरु में एक आईटी कंपनी में नौकरी की। कुछ समय बाद महसूस हुआ कि मेरा समय खराब हो रहा है। नौकरी छोड़ स्टार्टअप का फैसल किया। रोबोटिक्स में मेरी गहरी रुचि है। हमारी टीम ने महिला रोबोट बनाया है। यह यूनिक रोबोट होगा।

नारायण जांगिड़, स्टार्टअप संचालक