
गैराज के बाहर से चोरी की पिकअप पलटी तो छोड़कर भागा चोर
जोधपुर.
डांगियावास कस्बे में गैराज के बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप अज्ञात चोर चुरा ले गया और गोटन के पास पलटने पर छोड़कर भाग गया। डांगियावास थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार ओलवी निवासी श्यामलाल पुत्र रामूराम सरगरा का डांगियावास में सुखसागर मोटर गैराज है। शनिवार रात श्यामलाल व उसका साथी रमेश गैराज में ही सो रहे थे। मरम्मत को आई एक बोलेरो पिकअप गैराज के बाहर खड़ी थी। मध्यरात्रि बाद कोई चोर आया और पिकअप स्टार्ट कर चुरा ले गया। आवाज सुनकर श्यामलाल की आंख खुली। पिकअप चोरी होने का पता लगते ही उसने मोटरसाइकिल पर चोर का पीछा किया, लेकिन चोर दांतीवाड़ा की तरफ बोलेरो पिकअप भगा ले गया। गैराज संचालक ने पुलिस को सूचना दी। जिले में नाकाबंदी कराई गई। थानाधिकारी लीलाराम का कहना है कि नागौर जिले में गोटन के पास बोलेरो पिकअप पलट गई। क्षतिग्रस्त पिकअप को छोड़कर चोर भाग गया। उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
03 Nov 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
