जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत (Police station Mandore) बालसमन्द (Balsamand) क्षेत्र में नयाबास के उगम विहार स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण और 2.84 लाख रुपए चुरा (Lakhs of Gold and silver oraments stolen) लिए। प्रतापनगर सदर थानान्तर्गत मेघवाल बस्ती में दिनदहाड़े जेवर व रुपए चोरी कर लिए गए।
पुलिस के अनुसार मूलत: जैसलमेर में फलसूण्ड हाल उगम विहार निवासी देवाराम पुत्र सांगाराम कुमावत का मकान गत दिनों सूना था। उसके चचेरे भाई राजेन्द्र ने मकान की लाइटें चालू होने व बाहर एक मोपेड खड़ी होने की सूचना दी। चोरी का अंदेशा होने पर देवाराम ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस की मौजूदगी में चचेरा भाई व पड़ोसी मकान में घुसे तो ताले टूटे हुए मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इस पर मकान मालिक जोधपुर पहुंचा। जांच करने पर कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से आठ तोला सोना और 110 तोला चांदी के विभिन्न जेवर व कपड़ों के ऊपर कपड़े की थैली में रखे 2.62 लाख व लेडीज पर्स से 22 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाहर लावारिस मिली मोपेड जब्त की गई है।
पड़ोसी मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रात डेढ़ से पौने तीन बजे के बीच तीन युवकों के चोरी करने का पता लगा है। इस आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
दिनदहाड़े मकान-दुकान में चोरी
प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने बताया कि मेघवाल बगेची के सामने निवासी फिरोज खान गत 7 अक्टूबर दोपहर साढ़े बारह किसी काम से बाहर गया था। बच्चों के साथ पत्नी मायके गई हुई थी। शाम चार बजे फिरोज घर लौटा तो पीछे वाला दरवाजा खुला था। अलमारी भी खुली हुई थी। उसमें से जेवर और दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपए गायब थे।