29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने में इन छात्राओं की रहेगी प्रमुख भूमिका, जाने वजह

- केएन कॉलेज के 4500 वोटर ही तय करेंगे जेएनवीयू का अध्यक्ष- एमबीएम कॉलेज के 3500 वोटर कम, जेएनवीयू में बचे 17 हजार वोटर - एमबीएम विवि बनने से सालों बाद जेएनवीयू का मतगणना केंद्र भी बदलेगा

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने में इन छात्राओं की रहेगी प्रमुख भूमिका, जाने वजह

जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने में इन छात्राओं की रहेगी प्रमुख भूमिका, जाने वजह

जोधपुर. प्रदेश में दो साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। संभाग के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्र संगठनों ने कमर कस ली है। प्रवेश प्रक्रिया के बीच छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया और कैंपस में प्रचार शुरू कर दिए हैं, लेकिन इस बार एमबीएम विश्वविद्यालय बन जाने से जेएनवीयू के छात्र प्रतिनिधियों को करीब 3500 वोट कम मिलेंगे। अब तक छात्र संघ चुनाव की मतगणना तत्कालीन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में होती आई थी। संभवत: इस साल ओल्ड कैंपस अथवा न्यू कैंपस में मतगणना होगी।

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे। इसके अगले दिन मतगणना होगी। जेएनवीयू में अब तक 20 हजार से अधिक नियमित छात्र छात्राएं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव चुनते आए हैं। सितम्बर 2021 में एमबीएम विवि बन जाने से इसके चुनाव अलग से होंगे। जेएनवीयू से सम्बद्ध केएन कॉलेज में सर्वाधिक करीब 4500 मतदाता है। अब केएन कॉलेज की छात्राएं ही जेएनवीयू के छात्र प्रतिनिधि तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

पुलिस विवि में नहीं होगा चुनाव
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के अलावा 16 सरकारी विश्वविद्यालयों में चुनाव होंगे। इसमें सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विवि का नाम नहीं है। जोधपुर में जेएनवीयू के अलावा एमबीएम, एनएलयू, आयुर्वेद विवि, कृषि विवि के अलावा राजकीय महाविद्यालय चौहाबो, राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला, सूरसागर कन्या महाविद्यालय और कुड़ी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होंगे।
दो साल पहले 20919 व तीन साल पहले 21499 वोटर थे

फैकल्टी ----वर्ष 2019 ---- वर्ष 2018
विज्ञान -----3103 ----- 3275
कला ----- 3804 ----- 3559
विधि ----- 1921 -----2081
वाणिज्य-----2859-----2920
सायंकालीन--1896 ----- 2066
केएन कॉलेज- 4560 -----4850
इंजीनियरिंग - 2767 ----- 2748
कुल ----- 20910 -----21499
(इस बार इंजीनियरिंग संकाय के छात्र शामिल नहीं होंगे।)

Story Loader