new district in rajasthan : यह प्रशासनिक विकेंद्रीकरण...मिलेगा फायदा
जोधपुरPublished: Mar 18, 2023 05:05:46 pm
नए जिलों की स्थापना की घोषणा राजस्थान जैसे राज्य के लिए अपेक्षित ही है। राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण इसका लंबे समय से इंतजार था। नए जिलों की स्थापना से प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी।


new district in rajasthan : यह प्रशासनिक विकेंद्रीकरण...मिलेगा फायदा
यह प्रशासनिक विकेंद्रीकरण...मिलेगा फायदा
प्रशासन जनता के द्वार ले जाने वाला कदम, सकारात्मक परिणाम होंगे परिलक्षित - डॉ. दिनेश गहलोत, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान, जयनारायण व्यास विवि जोधपुर. नए जिलों की स्थापना की घोषणा राजस्थान जैसे राज्य के लिए अपेक्षित ही है। राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण इसका लंबे समय से इंतजार था। नए जिलों की स्थापना से प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी। इससे क़ानून व्यवस्था में सुधार होगा। यह एक तरह से प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाने वाला कदम ही माना जाना चाहिए। नए अस्पताल, नए परिवहन कार्यालय, नए उपखंड आदि की स्थापना से सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लिए नए राज्य मार्ग बढ़ेंगे। इससे प्रशासन की गति तथा रिस्पोंस में तीव्रता आएगी ।