- केएन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के वोट हासिल करने के लिए छात्र नेताओं का लगा रहता है जमावड़ा
जय कुमार भाटी/जोधपुर। जेएनवीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने अभी से अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जेएनवीयू का कमला नेहरू महिला महाविद्यालय छात्र नेताओं की पहली पसंद बना हुआ है। इस बार छात्र संघ चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले छात्र नेताओं ने न्यू कैंपस व ओल्ड कैंपस की तुलना में केएन कॉलेज की छात्राओं के वोट हासिल करने के लिए अभी से अपनी तैयारी कर ली है।
लगा रहता है छात्रों का जमावड़ा
केएन कॉलेज निदेशक प्रो संगीता लूंकड़ के सख्त निर्देश से कॉलेज में छात्रों व बाहरी पुरुषों का प्रवेश वर्जित कर रखा है। ऐसे में कॉलेज के बाहर गली में छात्र नेताओं के साथ छात्रों का जमावड़ा दिखाई देने लगा है। वहीं केएन कॉलेज से चुनाव की तैयारी करने वाली छात्राएं भी बाहर छात्र नेताओं से सम्पर्क करती नजर आ रही है। छात्र नेताओं ने बताया कि जेएनवीयू से एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के विश्वविद्यालय बनकर अलग होने से छात्र संघ चुनाव में केएन कॉलेज की छात्राओं के वोट की अहमियत बढ़ गई है। ऐसे में हर छात्र नेता छात्राओं के वोट हासिल करने के लिए अभी से प्रयासरत रहने लगे है। वहीं छात्रा प्रतिनिधि भी नव प्रवेश लेने वाली छात्राओं से सम्पर्क करने के साथ आवेदन पत्र जमा करवाने आने वाली छात्राओं की मदद करके अपने वोट पक्के करने में जुटी हुई है। केएन कॉलेज के बाहर छात्रों की भीड़ नहीं रहे इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस की व्यवस्था कर रखी है। ऐसे में वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी छात्रों का जमावड़ा बढ़ने पर उन्हें गली से बाहर निकालने के साथ नहीं मानने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दे रहे है।