जोधपुर

कमोडिटी व्यापारी को धमकी, 7 दिन में 3 करोड़ दो

- पूर्व में भी दे चुके हैं धमकियां, अब ऑफिस में पहुंचकर जान से मारने को धमकाया, मोबाइल पर मिल रही धमकियां

less than 1 minute read
Oct 08, 2023
कमोडिटी व्यापारी को धमकी, 7 दिन में 3 करोड़ दो

जोधपुर।
बासनी औ्द्योगिक क्षेत्र की गली-8 में एसयूवी व कार में सवार कुछ युवकों ने ऑफिस में जाकर कमोडिटी व जिनंजा व्यापारी से सात दिन में तीन करोड़ रुपए मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकियां दी। इतना ही नहीं, उसे मोबाइल पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। (Extortion to Vinod singhvi)
पुलिस के अनुसार पाल लिंक रोड निवासी कमोडिटी व जिनंजा व्यापारी विनोद (Vinod Singhvi) पुत्र उम्मेदमल सिंघवी ने मथानिया निवासी पवन संचेती, जूड निवासी पुखराज बिश्नोई, श्याम बिश्नोई, अशोक बिश्नोई व छैलाराम के खिलाफ डरा धमकाकर अवैध वसूली का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की है। आरोप है कि विनोद व पवन ने डेढ़ साल तक कमोडिटी का कारोबार साथ किया था। पिछले डेढ़ साल से दोनों के बीच यह काम बंद है। विनोद का आरोप है कि वह पवन से ढाई करोड़ रुपए मांगता है। गत दो अक्टूबर को विनोद बासनी में अपने ऑफिस में बैठे थे। तब एसयूवी व कार में सवार पुखराज, श्याम, अशोक व छैलराम वहां आए और पवन को डेढ़ करोड़ रुपए देने के लिए धमकाया। साथ ही धमकाया कि उन्हें सात दिन में तीन करोड़ रुपए देने होंगे। ऐसा न करने पर व्यापारी व परिवार को जान से मारने की धमकियां दी। फिर वो चले गए। मोबाइल पर व्यापारी को लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
व्यापारी का आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपियों ने चौपासनी रोड पर ऑफिस में जाकर भी रुपए वसूलने के लिए जान से मारने की धमकियां दी गईं थी। प्रतापनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था।

Published on:
08 Oct 2023 12:47 am
Also Read
View All

अगली खबर