29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन से तंगी व कर्ज से परेशान परिवार के तीन जनों की मौत

- मकान के दो कमरों में मिले तीनों शव, - सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का उल्लेख

less than 1 minute read
Google source verification
लॉक डाउन से तंगी व कर्ज से परेशान परिवार के तीन जनों की मौत

लॉक डाउन से तंगी व कर्ज से परेशान परिवार के तीन जनों की मौत

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत शंकर नगर में पीपली चौराहे के पास सेक्टर डी स्थित मकान में गुरुवार सुबह दम्पती व पुत्र मृत मिले। पुलिस का मानना है कि लॉक डाउन के बाद से कर्ज में डूबे होने से पहले इकलौते पुत्र के फंदा लगाने व फिर पत्नी का गला घोंटकर मुखिया ने फंदा लगाया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि मूलत भोपालगढ़ थानान्तर्गत हीरादेसर हाल शंकर नगर में सेक्टर डी निवासी राजेंद्र (५0) पुत्र भागीरथ सुथार, पत्नी इन्द्रा (४7) व पुत्र नितिन (२3) के शव मिले हैं। नितिन के शुक्रवार सुबह फोन न उठाने पर दोस्त घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से अंदर झांकने पर पंखे पर फंदा लटका नजर आया।
संदेह होने पर दोस्त ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गया जहां एक कमरे में पलंग पर नितिन का शव दिखाई दिया दूसरे कमरे में पिता फंदे पर लटके हुए थे पास पलंग पर नितिन की मां का शव दिखाई दिया। दोस्त के चिल्लाने पर पड़ोसी और फिर एसीपी शर्मा व थानाधिकारी गोविंद व्यास मौके पर पहुंचे। एफएसएल से जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए।
मामले का पता लगते ही आस-पास के लोग घरों की छत व घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मृतक के पिता को मौके पर बुलाया गया।

Story Loader