29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम का तीन किलो दूध व 3.04 लाख रुपए जब्त

- डीएसटी के बाद सीएसटी भी सक्रिय- कार में दो युवक गिरफ्तार, बुआ के पुत्र भाई से अफीम लेकर मुकाम में हिसार के एक युवक को सप्लाई करनी थी

2 min read
Google source verification
अफीम का तीन किलो दूध व 3.04 लाख रुपए जब्त

अफीम का तीन किलो दूध व 3.04 लाख रुपए जब्त

जोधपुर.
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की क्राइम स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करवड़ व सूरसागर थाना पुलिस के साथ मिल अफीम का तीन किलो दूध, 3.04 लाख रुपए व कार जब्त कर सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। कार में सवार दोनों युवक बुआ के पुत्र भाई से अफीम की खेप लेकर बीकानेर के मुकाम में हिसार के एक युवक को सप्लाई करने जा रहे थे।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजकुमार चौधरी के निर्देशन में सीएसटी का गठन किया गया है। टीम के प्रभारी व निरीक्षक अनिल यादव को जोधपुर नम्बर की कार में सवार दो युवकों के मादक पदार्थ की बड़ी लेकर नागौर की तरफ जाने की सूचना मिली। सीएसटी व करवड़ थानाधिकारी भरत रावत के नेतृत्व में पुलिस ने करवड़ थाने के सामने नाकाबंदी कर कार रुकवाई। तलाशी लेने पर अफीम का दो किलो दूध जब्त कर झंवर थानान्तर्गत जोलियाली निवासी विजेश उर्फ विजय (24) पुत्र राणाराम बिश्नोई व बाड़मेर जिले में कल्याणपुर जितेन्द्र (20) पुत्र छोगाराम बिश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
बुआ के पुत्र भाइयों से लाए थे अफीम
पूछताछ में विजय से सामने आया कि जितेन्द्र व महिपाल बुआ के पुत्र भाई हैं। महिपाल अफीम का काम करता है, जहां से अफीम का दूध लेकर आए थे और हिसार में नाडोली निवासी सुरेन्द्र बिश्नोई को सप्लाई करने मुकाम जा रहे थे। इन दोनों की भी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में सीएसटी के एसआइ नरेश शर्मा, एएसआइ नंदलाल, हेड कांस्टेबल गंगासिंह, राकेशसिंह, लक्ष्मणराम, इमरान खान, तेजाराम आदि शामिल थे।
3.04 लाख लेकर सप्लाई करने जा रहे थे, रुपए जब्त
पूछताछ में जितेन्द्र ने बताया कि कार उसके पिता के नाम है। अफीम के बदले उसे 3.04 लाख रुपए मिले थे। इसलिए वह सप्लाई करने मुकाम जा रहा था। यह रुपए उसने घर पर लोहे की अलमारी में रखे हैं। जबकि अफीम का एक किलो दूध घर में गाय के बाड़े में गोबर की थेपडिय़ों के बीच छुपा रखा है। इस पर सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने घर में दबिश देकर 3.04 लाख रुपए और अफीम का एक किलो दूध जब्त किया। सूरसागर थाने में मामला दर्ज किया गया।

Story Loader