
Tina Dabi के दूसरे पति प्रदीप गवांडे का रहा है यहां से नाता, क्यों है चर्चा में
Tina Dabi दूसरे पति प्रदीप का Jodhpur city से भी नाता रहा है। करीब दो साल का समय उन्होंने जोधपुर में बतौर जिला परिषद के सीईओ के तौर पर निकाला था। प्रदीप और टीना के बीच उम्र का काफी गेप भी सोशल मीडिया में चर्चा में है। वे वर्ष 2016 से लेकर 2018 तक जोधपुर में पदस्थापित रहे। वे अब तक राजस्थान में एकमात्र जिले चुरू के जिला कलक्टर रहे हैं।
UPSC बैच 2016 की टॉपर रहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।
पहली शादी भी चर्चा में रही
साल 2016 में टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था। इसी साल अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। टीना डाबी और अतहर की Love Story प्रशिक्षण के दौरान शुरू हुई थीं। तब टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित किया। वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं। घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी की थीं।
शादी के दूसरे साल ही दोनों के रिश्तों को किसी की नजर लग गई और सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की खबरें चलने लगी थीं। कुछ दिनों बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद टीना और अतहर ने साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया। जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने इस आईएएस कपल के तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी।
Published on:
29 Mar 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
