21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी का सोना बेचने के लिए चोरों ने निकाला यह तरीका…

- सूने मकानों से आभूषण चुराने के बाद चोरों की नई साजिश- गिरवी रखे सोने को खुद का बता सस्ते दामों पर ज्वैलर को बेच रहे

2 min read
Google source verification
चोरी का सोना बेचने के लिए चोरों ने निकाला यह तरीका...

चोरी का सोना बेचने के लिए चोरों ने निकाला यह तरीका...

जोधपुर.
भगत की कोठी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए नकबजन गिरोह ने चोरी के आभूषण से रुपए बनाने के लिए नया तरीका अपनाया। गिरोह ने चोरी के सोने के आभूषण पहले तो फाइनेंस कम्पनियों में गिरवी रख गोल्ड लोन उठा लिया। फिर कुछ ज्वैलर्स से सम्पर्क कर गिरवी रखे सोने का सौदा कर ज्वैलर्स से भी रुपए वसूल लिए। अब पुलिस इन आरोपियों से गिरवी रखा सोना बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मूलत: पांचला खुर्द हाल रामेश्वर नगर निवासी मुकेश कुमार चौधरी के मकान में चोरी के मामले में भगत की कोठी में मंदिर के पीछे निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल गुर्जर व श्याम कुमार पुत्र गोपालराम प्रजापत, खेतानाडी कब्रिस्तान के पास जनता कॉलोनी निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद हनीफ और उदयमंदिर में घोसियों की गली निवासी मोहम्मद नदीम उर्फ टोनिया पुत्र उस्मान अली को गिरफ्तार किया गया है। जो रिमाण्ड पर हैं। इन आरोपियों ने मुकेश चौधरी के अलावा रामदेव चौक निवासी अशोक चौधरी व रेलवे कॉलोनी निवासी महावीर प्रसाद के मकानों से भी आभूषण व रुपए चोरी करना कबूला है।
कार्रवाई में एएसआइ प्रहलादराम, चंचलप्रकाश, भगाराम, हेड कांस्टेबल दौलाराम, प्रेमाराम, बजरंगलाल आदि शामिल थे।
मालिक बन गिरवी रखा सोना, सुनार को बेचा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी से मिले सोने के आभूषण फाइनेंस कम्पनियों में गिरवी रख लोन ले लिया था। फिर सुनार से सम्पर्क कर सोने को छुड़ाने में असमर्थ बताकर सस्ते दाम पर बेचने का सौदा कर दिया। सस्ते के लालच में सुनार ने सहमति दे दी। अब सुनार गिरवी रखे सोने को छुड़ाने वाला था।
चोरी के डेढ़ लाख रुपए जुए में उड़ाए
आरोपी राहुल के खिलाफ लूट, नकबजनी व आम्र्स एक्ट के 6, श्याम के खिलाफ जुआ व मारपीट-अपहरण के दो, नदीम के खिलाफ सात और मोहम्मद आदिल के खिलाफ जुआव जानलेवा हमले आदि के 6 मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी राहुल चोरी से मिले डेढ़ लाख रुपए जुए में हार गया था।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग