6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज 8 प्रशासन गांवों के संग और 7 प्रशासन शहरों के संग शिविर

जेडीए में इन क्षेत्रों के शिविर

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. जिले में मंगलवार को 8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर होंगे। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति देचू के ग्राम पंचायत सेतरावा व विरमदेवगढ, पंचायत समिति बालेसर में ग्राम पंचायत आगोलाई, पंचायत समिति शेरगढ़ में ग्राम पंचायत हनवन्त नगर, पंचायत समिति बाप में ग्राम पंचायत सुरपुरा, पंचायत समिति फलोदी में ग्राम पंचायत दयासागर, पंचायत समिति बावड़ी में ग्राम पंचायत जोइन्तरा, पंचायत समिति केरू में ग्राम पंचायत बम्बोर दर्जियान में शिविर होंगे।

जेडीए में इन क्षेत्रों के शिविर
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जेडीए में जोन पूर्व में ग्राम डिगाडी के सभी खसरे, जोन पश्चिम में ग्राम चौपासनी के सभी खसरे, जोन उत्तर में ग्राम मण्डोर के अनुमोदित सभी खसरे व जोन दक्षिण में ग्राम जोधपुर खसरा नम्बर 775/31, 775/112, 911/747, 775/75 व 775/76 राजस्व गांव जोधपुर से संबंधित खसरों के शिविर होंगे।

नगर निगम ने इन वार्डो के शिविर
नगर निगम आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि वार्ड 42 के लिए शिविर आयोजित होगा। दक्षिण आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि वार्ड 42 व 44 के लिए शिविर होगा।

-----
जारी है राजस्व कार्मिकों की हड़ताल
राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले, पटवारियों, कानूनगो व तहसीलदारों की हड़ताल जारी रही। राजस्थान कानूनगो संघ के सभाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी व पटवार संघ के जिलाध्यक्ष रामाकिशन गोदारा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का बहिष्कार जारी है। धरना देकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी नई मांग नहीं है, जिन मांगों पर पूर्व में सहमति हो चुकी है, उन्हें ही लागू करना है।