6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से 45 दिनों तक प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेनों का आवागमन बंद

ट्रेनों का संचालन प्लेटफॉर्म 3 व 5 से

less than 1 minute read
Google source verification
आज से 45 दिनों तक प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेनों का आवागमन बंद

आज से 45 दिनों तक प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेनों का आवागमन बंद

जोधपुर. जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर रविवार से 45 दिनों तक ट्रेनों का संचालन व आवागमन नहीं होगा। जोधपुर मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार प्लेटफॉर्म एक की लाइन पर बने वॉशेबल एप्रन की मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों के आवागमन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण चुनिन्दा ट्रेनों के संचालन व यात्रियों की संख्या कम होने के कारण समय का सदुपयोग करते हुए यह कार्य करने का निर्णय लिय गया है।

ट्रेनों का संचालन प्लेटफॉर्म 3 व 5 से
कोविड़-१९ के कारण वर्तमान में चार यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिनका आगामी ४५ दिनों तक इन प्लेटफॉम्र्स पर आवागमन होगा।

गाड़ी संख्या — गाड़ी नाम— प्रस्थान/प्लेटफॉर्म —- आगमन/प्लेटफॉर्म
- ०२४७७/७८— जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी— शाम ४ बजे/३— सुबह १०.५५ बजे/३

- ०२४७९/८०— सूर्यनगरी— शाम ७ बजे/३— सुबह ६.३० बजे/३
- ०२३०८/०७— हावड़ा सुपरफास्ट— शाम ८ बजे/५— सुबह ७ बजे/ ५
- ०२४६४/६३— संपर्क क्रांति— शाम ७ बजे/५— सुबह ९ बजे/३